Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के रेट में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज का ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1468491

Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी के रेट में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज का ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई पर है. जानें कीमतों में आज क्या है बदलाव..

सोना-चांदी

Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन शुरु हो गया है और इसके साथ ही सोने और चांदी की किमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है, तो इसी बीच सोने और चांदी खरीदारी की इच्छा रखने वालों के लिए जरूरी खबर है. लगन के सीजन में पीली धातू के दामों में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ोतरी जारी है. इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन सोने के साथ-साथ चांदी के के दामों में बड़ी तेजी दर्ज की गई.

साथ ही शुक्रवार को सोना 475 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 1131 रुपए प्रति किलो की दर से बढ़त दर्ज की गई. इसके साथ ही शुक्रवार को सोना करीब 53700 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 64500 रुपए प्रति किलो के स्तर बंद हुई. फिलहाल लोगों के पास सोना करीब 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी 15600 प्रति किलो से भी सस्ती खरीदने का  शानदार मौका है.

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवे और अंतिम दिन शुक्रवार को सोना 475 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त के 53656 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 404 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़कर होकर 53181 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

शुक्रवार की रात सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई. चांदी 1131 रुपए की बढ़त के साथ 64434 रुपए प्रति किलो पर बंद है. जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 1303 रुपए प्रति किलो की बढ़त के साथ 63203 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.

बता दें कि इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 475 रुपया महंगा होकर 53181 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 473 रुपया महंगा होकर 52968 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 356 रुपया महंगा होकर 48714 रुपए, 18 कैरेट वाला महंगा 278 रुपया महंगा होकर 39886 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 236 रुपए महंगा होकर 31111 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, तो वहीं राजस्थान के जयपुर में आज 22 कैरेट गोल्ड का प्रति दस ग्राम भाव 48710 रुपए रहा, वहीं 24 कैरेट गोल्ड का प्रति दस ग्राम दाम 53140 रुपए रहा. इसके अलावा चांदी का प्रति किलो दाम 61400 रुपए रहा.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच

Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?

Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा

Trending news