Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन आते ही सोने-चांदी के भावों में बदलाव आने लगते हैं, कभी सोना लम्बी छलांग लगा देता है तो कभी चांदी लुढ़क जाती है. आपको बता दें कि फिलहाल सोना अपने आलटाइम हाई पर है. जानें कीमतों में आज क्या है बदलाव..
Trending Photos
Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. बाजारों में भी रौनक देखी जाने लगी है. इस साल लग्न के पहले दिन जहां सोने के दाम नीचे गिरे, तो अगले ही दिन चढ़ भी गए. शादी के मौसम में सोने और चांदी के दाम में उठापटक तेज हो गई है. ऐसे में गहने खरीदार भी पशोपेश में आ जाते हैं कि कब खरीदारी करें, तो अब हम आपको बताते हैं कब है सही वक्त सोना-चांदी खरीदने का.
मंगलवार को जहां सोने के दाम चढ़े थे. वहीं बुधवार को एकबार फिर सोना सस्ता हुआ, लेकिन चांदी महंगी हो गई. बुधवार को सोना 95 रुपए प्रति 10 ग्राम से सस्ता हुआ तो चांदी 149 रुपए प्रति किलो की दर से महंगी हो गई. बुधवार को सोने करीब 52,400 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 61,700 रुपए प्रति किलो के स्तर बंद हुई.
इस तरह बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना 95 सस्ता होकर 52,418 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 95 रुपया सस्ता होकर 52,208 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 87 रुपया सस्ता होकर 48,015 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 71 रुपया सस्ता होकर 39,314 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 55 रुपए सस्ता होकर 30,665 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ.
साथ ही बुधवार को सोना जहां 95 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52418 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. वहीं पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना 107 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 52513 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. सोने की चमक जहां फिकी पड़ी तो बुधवार को सोने से उलट चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई.
आपको बता दें कि चांदी 149 रुपए की तेजी के साथ 61700 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि मंगलवार को चांदी 1109 रुपए प्रति किलो की तेजी के साथ 61551 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. चांदी के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुल मिलाकर सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3,782 रुपए प्रति 10 ग्राम रुपए सस्ता बिका रहा है. वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18280 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः