राजस्थान HC ने अभियोजन स्वीकृति मिलने मात्र के आधार पर निलंबित करने पर मांगा जवाब, लगाई रोक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1353091

राजस्थान HC ने अभियोजन स्वीकृति मिलने मात्र के आधार पर निलंबित करने पर मांगा जवाब, लगाई रोक

Jaipur: राजस्थान HC ने अभियोजन स्वीकृति मिलने मात्र के आधार पर निलंबित करने पर जवाब मांगा है. 

राजस्थान HC ने अभियोजन स्वीकृति मिलने मात्र के आधार पर निलंबित करने पर मांगा जवाब, लगाई रोक

Jaipur: राजस्थान हाईकोर्ट ने आपराधिक मामले में अभियोजन स्वीकृति मिलने मात्र के आधार पर चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने के मामले में प्रमुख चिकित्सा सचिव और चिकित्सा निदेशक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. इसके साथ ही अदालत ने निलंबन आदेश की क्रियान्विति पर भी रोक लगा दी है. जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने यह आदेश डॉक्टर विकास जैन की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.

याचिका में अधिवक्ता सुनील कुमार सिंगोदिया ने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता वर्तमान में झालावाड़ में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत है. याचिकाकर्ता के खिलाफ 10 दिसंबर 2018 को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं विभाग के सक्षम अधिकारी ने इस एफआईआर के आधार पर 15 जून 2022 को याचिकाकर्ता के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी कर मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी. याचिका में कहा गया कि विभाग ने 26 जून को आदेश जारी कर आपराधिक प्रकरण में अभियोजन स्वीकृति मिलने मात्र के आधार पर याचिकाकर्ता को निलंबित कर दिया और उसका मुख्यालय स्वास्थ्य निदेशालय, जयपुर कर दिया.

याचिका में कहा गया कि केवल मात्र अभियोजन स्वीकृति मिलने के आधार पर याचिकाकर्ता को निलंबित नहीं किया जा सकता और यह सीसीए नियम,1958 के नियम 13 के प्रावधानों के विरुद्ध है. याचिका में यह भी कहा गया की विभाग के समक्ष अधिकारी की ओर से सिर्फ अभियोजन स्वीकृति देने मात्र से संबंधित कर्मचारी अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में अपराधी नहीं हो जाता है. अभियोजन स्वीकृति सिर्फ सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध अदालत में आपराधिक मुकदमें की ट्रायल शुरू करने के लिए दी जाती है. कर्मचारी को दोषसिद्ध या बरी करने का आदेश कोर्ट देता है. ऐसे में कोर्ट से दंडित हुए बिना विभाग की ओर से दंड देना गलत है. ऐसे में विभाग की ओर से विधि विरुद्ध तरीके से जारी निलंबन आदेश को रद्द किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर निलंबन आदेश की क्रियान्वित पर रोक लगा दी है.

Reporter- Mahesh Pareek

जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़े- दौसा में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची, 150 फीट की गहराई पर फंसी, ऑक्सीजन देने का काम जारी

ये भी पढ़े- जैसलमेर में मटकी से पानी पीने पर दलित युवक पर फायरिंग, आई गहरी चोटें

Trending news