Rajasthan News: चूरू,सीकर,झुंझुनूं सहित इन जिलों को मिलेगा यमुना का जल, बनी ये ऐतिहासिक सहमति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2115457

Rajasthan News: चूरू,सीकर,झुंझुनूं सहित इन जिलों को मिलेगा यमुना का जल, बनी ये ऐतिहासिक सहमति

Rajasthan News: चूरू, सीकर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों को मिलेगा यमुना का जल.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पहल पर डीपीआर बनाने पर सहमति बन गई है.बात दें कि राजस्थान और हरियाणा संयुक्त रूप से चार महीने में तैयार करेंगे प्रोजेक्ट का डीपीआर.

 

Rajasthan News: चूरू,सीकर,झुंझुनूं सहित इन जिलों को मिलेगा यमुना का जल, बनी ये ऐतिहासिक सहमति

Rajasthan News: ईआरसीपी लिंक प्रोजेक्ट के बाद केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की पहल पर राजस्थान के कई अन्य जिलों को जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है.हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से जल्द राजस्थान के चूरू,सीकर,झुंझुनूं सहित अन्य जिलों को न केवल पेयजल, बल्कि सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा.

 शेखावत ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा के बीच एक डीपीआर बनाने को लेकर सहमति बन गई है,जिसके तहत दोनों राज्यों के बीच अंडरग्राउंड पाइपलाइन के माध्यम से पानी वितरित किया जाएगा.शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने कार्यालय में हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से राजस्थान को पानी देने की परियोजना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के साथ एक बैठक कर चर्चा की.

 उन्होंने कहा कि राजस्थान के चूरू, सीकर, झुंझुनूं सहित अनेक जिलों को इसका लाभ खासकर पेयजल के रूप में मिलेगा. इस डीपीआर की प्रक्रिया और पूर्णता के लिए चार महीने का समय तय किया गया है। सेंट्रल वॉटर कमीशन और अपर यमुना रीवर बोर्ड की भी इसमें भागीदारी रही.शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में बनी यह सहमति ऐतिहासिक है.

 दो दशक से अटके मुद्दे पर यह एक ठोस और स्थायी समाधान की दिशा में मजबूत कदम है.निश्चित ही राजस्थान में जल उपलब्धता के विषय में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार जताया.साथ ही, मुख्यमंत्री खट्टर और मुख्यमंत्री भजनलाल को भी साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह आपसी सहयोग की भावना से संभव हुआ है. यह ऐतिहासिक पल है.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री शेखावत के साथ मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय मंत्री शेखावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर का आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह बहुत लंबे समय से लंबित योजना थी, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया था, क्योंकि कांग्रेस की सरकार ऐसी योजना पर ध्यान नहीं देती है.

शर्मा ने कहा कि राजस्थान और हरियाणा में भाजपा की सरकार है, हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर जी ने बहुत सहयोग किया,क्योंकि इसमें तीन पाइपलाइन राजस्थान की और एक हरियाणा की डलनी है. उन्होंने कहा कि इस योजना से राजस्थान के जिलों में पेयजल की समस्या दूर होगी.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शेखावत की पहल पर संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी लिंक प्रोजेक्ट को लेकर राजस्थान और मध्यप्रदेश की बीच सहमति बन चुकी है. इस लिंक प्रोजेक्ट से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को पानी मिलेगा.

577 एमसीएम पानी मिलेगा

राजस्थान और हरियाणा संयुक्त रूप से डीपीआर तैयार करेंगे.अंडरग्राउंड पाइपलाइन के जरिए जुलाई से अक्टूबर के बीच राजस्थान के चूरू,सीकर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों के लिए 577 एमसीएम पानी उपलब्ध कराया जाएगा.इससे पेयजल और सिंचाई की जरूरतें पूरी हो सकेंगी.

तीन जल भंडारण बनेंगे

अपर यमुना बेसिन में तीन जल भंडारण रेणुकली, लखवार और किशाऊ चिह्नित किए गए हैं,जहां से राजस्थान को हथिनीकुंड से निर्धारित अवधि के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा. यदि संभव हुआ तो शेष समयावधि में भी पेयजल और सिंचाई की जरूरतों को पूरा किया जाएगा.12 मई 1994 के एमओयू के अनुसार सह-बेसिन राज्यों द्वारा संबंधित क्षेत्रों में यमुना जल के सर्वोत्तम उपयोग के लिए सुविधाएं बनाना आवश्यक है.

अपर यमुना रिव्यू कमेटी ने 15.2.2018 को अपनी 7वीं बैठक में राजस्थान सरकार को सलाह दी थी कि वो यमुना के ताजेवाला हेड हरियाणा से राजस्थान के हिस्से के जल के ट्रांसफर के लिए डीपीआर तैयार करे,जिससे झुंझुनूं और चूरू जिले में पानी उपलब्ध कराया जा सके.चूरू, सीकर, झुंझुनूं सहित अन्य जिलों में पेयजल आपूर्ति व अन्य जरूरतों के लिए यमुना जल की आपूर्ति आवश्यक मानी गई.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में चलेगा पर्यटन जगारूकता अभियान, क्यूआर कोड स्कैन कर दे सकेंगे फीडबैक

 

Trending news