Rajasthan Tourism: राजस्थान में यूं तो घूमने के लिए बहुत से जगह हैं लेकिन क्या आपको पता है जयपुर में एक ऐसी जगह से जहां मिस्र की ममी रखी हुई है.
Trending Photos
Rajasthan Tourism: अगर आप जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको जयपुर में घूमने लायक टॉप जगहों के बारे में बता रहे हैं.
Hawa Mahal (हवा महल):
हवा महल को महाराजा सवाई सिंह ने बनाया था. शाही महारानियों के लिए बनवाया गया ये महल बहुत की खास है. इस महल 953 झरोखे हैं. जहां से आस-पास के नजारों के आसानी से देखा जा सकता है.
सिटी पैलेस (City Palace)
अगर आप भी फोटोग्राफी के साथ इतिहास को जानने में रुचि रखते हैं तो आपको सिटी पैलेस जरूर जाना चाहिए. यहां से आप पूरे जयपुर को देख सकते हैं.
नाहरगढ़ किला (Nahargarh Fort)
बारिश का मौसम हो और ऐसे में नाहरगढ़ जाना हो जाए तो क्या ही कहने. ये एक पिकनिक स्पॉट है. यहां के किले में मौजूदा रेस्टोरेंट भी सेंटर और अटरेक्शन है. साथ ही आप वैक्स म्यूज़ियम को भी देख सकते हैं.
पिंक सिटी बाजार (Pink City Bazaar)
अब चलिए कहीं पर घूमने चला जाए. आप पिंक सिटी बाजार जाकर आनंद ले सकते हैं. यहां आपको राजस्थानी जूतियों से लेकर जयपूरी दुपट्टे व सजावटी सामान आसानी से मिल जाएगा. साथ ही आप इस बाजार में राजस्थान के पारंपरिक भोजन का भी मजा ले सकते हैं.
अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम(Albert Hall Museum)
यह संग्रहालय कई सारी अद्भुत चीजों का केंद्र है. भारत के अलग-अलग भागों की चित्र कला आपको यहां देखने को मिलेगी.साथ ही यहां पर यहां मिस्र की ममी भी है जो कुछ वक्त से लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.