Rajasthan weather news: मानसून की चाल पर लगा ब्रेक, गर्मी और उमस लगी सताने, जानें अपने जिले का ताजा हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1816028

Rajasthan weather news: मानसून की चाल पर लगा ब्रेक, गर्मी और उमस लगी सताने, जानें अपने जिले का ताजा हाल

Rajasthan Weather: प्रदेश में मानसून के ब्रेक लग गए है, तो वहीं अधिकतम तापमान ने रफ्तार पकड़ ली है.पश्चिमी राजस्थान में गर्मी सताने लगी है. वहीं बीकानेर गंगानगर का तापमान 36 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ.

Rajasthan weather

Rajasthan Weather: प्रदेश में मानसून के ब्रेक लग गए है, तो वहीं अधिकतम तापमान ने रफ्तार पकड़ ली है.पश्चिमी राजस्थान में गर्मी सताने लग गई है, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 38.4 डिग्री फलोदी का दर्ज किया गया.वहीं बीकानेर गंगानगर का तापमान 36 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ. इसी के साथ पूर्वी राजस्थान में अधिकतम तापमान से राहत मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan- जयपुर हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर महापौर पद से हुई निलंबित, पति ने ली थी दो लाख की रिश्वत

पूर्वी राजस्थान का तापमान 30 डिग्री से 34 डिग्री के बीच बना हुआ है.पूर्वी राजस्थान के पानी में 34.3 डिग्री सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया वही सबसे कम तापमान 28.3 डिग्री सिरोही जिले में दर्ज हुआ.न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सिरोही जिले का न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री प्रदेश में सबसे कम दर्ज किया गया.मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

 

प्रदेश में मानसून कमजोर होने की सबसे बड़ी वजह है ट्रफ लाइन का प्रदेश से अधिक दूरी होना बताया जा रहा है.मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर मानसून कमजोर हुआ है.पिछले 3-4 दिनों से राज्य में कमजोर मानसून परिस्थितियां दर्ज की जा रही है. वहीं आगामी एक सप्ताह और मानसून कमजोर रहेगा.

मौसम विभाग की माने तो तीन-चार दिन अधिकांश भागों में तेज हवाएं 25 से 35 Kmph चलने की संभावना है.जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा.और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग शेखावाटी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan- भीलवाड़ा भट्टी हत्याकांड पर DGP उमेश मिश्रा  ने कहा- आरोप पत्र जल्द दायर कर पीड़िता को दिलाएंगे न्याय

 

Trending news