Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दिसंबर के अंत में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश में बादल छाने की संभावना है और बारिश-ओले की स्थिति बन सकती है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. कोहरे और ठिठुरन में वृद्धि होगी. पूरे प्रदेश में बादल छाने की संभावना है. इसके साथ ही बारिश और ओले की स्थिति भी बन सकती है.
सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। देर रात हल्की बूंदाबांदी ने ठंड को और बढ़ा दिया. आज फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में उछाल दर्ज किया गया और फतेहपुर में 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सर्दी से जनजीवन भी प्रभावित हो गया है.
कल से बादलों से घिरे आसमान के कारण बारिश की संभावना को और प्रबल बना दिया है. बदलते मौसम के कारण जनजीवन पर सर्दी का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोग गर्म कपड़ों का सहारा और अलाव का सहारा लेकर सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.
अनूपगढ़ में रविवार दिनभर बादलवाही छाने के बाद रात्रि लगभग साढ़े 8 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई. रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे मेघ गर्जना के साथ हल्की बरसात भी हुई. दिन भर बादलवाही रहने से किसानों में मावठ की उम्मीद जाग उठी थी. वहीं मौसम विभाग के अनुमान तथा पिछले कुछ दिनों से वातावरण में आई नमी से रबी की फसल को लेकर किसानों की उम्मीद बढ़ गई है.
दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में हुई मावठ किसानों की गेहूं, सरसों की फसल को फायदा पहुंचाएगी. बूंदाबांदी का दौर सुबह करीब साढ़े सात फिर शुरू हुआ. मौसम के इस बदलाव के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है. सुबह के समय दूध बेचने वाले दूधियों को भी इस मौसम से परेशानी बढ़ती है. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी सप्ताह कुछ स्थानों पर मावठ होने की संभावना बनी हुई है. बारिश के बाद चलने वाली शीतलहर से बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी जुकाम और बुखार का विशेष ध्यान रखना होगा. वहीं आज का तापमान में बढ़ोतरी हुई है, रात का तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जो करीब 6डिग्री को बढ़ोतरी हुई है. वहीं क्षेत्र में बरसात 001.2mm दर्ज की गई है.