PV Sindhu Wedding: गोल्डन साड़ी...हाथों में वेंकट के नाम की मेहंदी, देखें PV Sindhu का शाही दुल्हन वाला लुक, हो जाएंगे कायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2571129

PV Sindhu Wedding: गोल्डन साड़ी...हाथों में वेंकट के नाम की मेहंदी, देखें PV Sindhu का शाही दुल्हन वाला लुक, हो जाएंगे कायल

PV Sindhu Wedding: भारत की महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता शादी के बंधन में बंध चुके हैं . सिंधु ने बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ उदयपुर में सात फेरे लिए. शादी से उनका दुल्हन वाला लुक सामने आ गया, जो हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है.

PV Sindhu Wedding: गोल्डन साड़ी...हाथों में वेंकट के नाम की मेहंदी, देखें PV Sindhu का शाही दुल्हन वाला लुक, हो जाएंगे कायल
PV Sindhu Wedding: भारत की महिला बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता शादी के बंधन में बंध चुके हैं . सिंधु ने बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता के साथ उदयपुर में सात फेरे लिए. शादी से उनका दुल्हन वाला लुक सामने आ गया, जो हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है. सिंधु तस्वीर में साउथ इंडियन दुल्हन बनीं दिख रही हैं.
 

शादी के लिए पीवी सिंधु ने लाल नहीं बल्की गोल्डन क्रीम चुना है. सिंधु ने स्पेशल डे पर लहंगे की जगह साड़ी पहनी है. हैवी वर्क वाली गोल्डन क्रीम की कलर की साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक व्हाइट कंदन हैवी माथा पट्टी, झुमके और नेकपीस से पूरा किया.  हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने बन विद चोटी कैरी की थी, जिसे व्हाइट गजरे से कवर किया गया है. साउथ इंडियन ब्राइड लुक में वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं. वहीं उनके पति वेंकेट की बात करें तो उन्होंने पी वी से मैच करती हुई क्रीम कलर की शेरवानी कैरी की थी.
 

शादी में दोनों के परिवार सहित दोस्त व अन्य मेहमान Raphaels Hotel में मौजूद रहे. शादी समारोह को पूरी तरह निजी रखा गया था. इससे पूर्व शनिवार शाम को प्री वेडिंग-फंक्शन के तहत संगीत व मेहंदी के कार्यक्रम हुए थे. इस शाही डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब 24 दिसंबर को हैदराबाद में दोनों का रिसेप्शन होगा.

 
सिंधु की शादी की सभी रस्में दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के साथ सम्मपन हुई. शाम को वरमाला हुई और रात में कपल ने सात फेरे लिए. मेहमानों को शादी में साउथ इंडियन खाने के साथ-साथ मेवाड़ी व राजस्थानी व्यंजन भी सर्व किए गए थे. शादी में मेहमानों में कई बड़े सेलिब्रिटीज के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन कुछ ही खास मेहमान वहां पहुंचे. इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां जाकर जोड़े को आशीर्वाद दिया. अब सभी खेल, राजनीति और फ़िल्म जगत से जुडी हस्तियां हैदराबाद में होने वाले रिसेप्शन में शामिल हो सकती हैं.

Trending news