Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बादल गरजने के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2622037

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बादल गरजने के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 4 फरवरी तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. वहीं, 29 जनवरी को भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है. 

Rajasthan weather update

Rajasthan Weather Update: अगले कुछ दिनों में बसंत ऋतु के आगमन की संभावना के बीच मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अगले सप्ताह राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बुधवार से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है, जिससे सुबह और शाम की ठंड धीरे-धीरे कम होगी. 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि 3 फरवरी को बारिश की संभावना है. 2 से 4 फरवरी तक राज्य के कुछ हिस्सों में एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 

राजस्थान में इस समय मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है. पश्चिमी राजस्थान में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर और चूरू जैसे शहरों में अधिकतम तापमान औसत से 4-5 डिग्री अधिक दर्ज किया गया है.

हालांकि रात का तापमान कम होने से सुबह और शाम के समय ठंड बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में राजस्थान में आसमान साफ ​​रहा. हालांकि मंगलवार शाम तक टोंक, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, राजसमंद और अजमेर समेत दक्षिण-पूर्वी जिलों में बादल छा गए. सूर्यास्त के साथ ही इन इलाकों में ठंडी हवाएं चलने लगी. 

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, 29 जनवरी को राजस्थान के जयपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां और कोटा जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी है.  

मंगलवार को तेज धूप के कारण कई शहरों में हल्की गर्मी रही. जैसलमेर और जालौर में सबसे अधिक 30.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, इसके बाद डूंगरपुर और जोधपुर में 29.6 डिग्री, बाड़मेर में 29.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.9 डिग्री और अजमेर में 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 

अधिकतम तापमान दर्ज किए गए अन्य स्थानों में चूरू (27.7 डिग्री सेल्सियस), नागौर (28.2 डिग्री सेल्सियस), फतेहपुर (27.2 डिग्री सेल्सियस), बीकानेर (28.4 डिग्री सेल्सियस) और उदयपुर (27.3 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं. 

वहीं, जयपुर में मंगलवार को पूरे दिन तेज धूप खिली रही, जिससे दिन में हल्की गर्मी महसूस की गई. शहर में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में आसमान साफ ​​रहा, लेकिन शाम को बादल छा गए और हल्की ठंडी हवा चली. 

Trending news