Rajasthan Weather Update: कोहरे के आगोश में लिपटा राजस्थान! सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2601241

Rajasthan Weather Update: कोहरे के आगोश में लिपटा राजस्थान! सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे बरकरार है. ऐसे में आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दो दिनों से हुई बरसात और घना कोहरा किसान भाइयों के लिए काफी फायदेमंद बताया जा रहा है.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में शीतलहर और कोहरे की दोहरी मार देखने को मिल रही है. दिन भर गलन का एहसास रहता है. वहीं, सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा. 

श्रीमाधोपुर इलाके में आज घने कोहरे के आगोश में आंचल लिपटा रहा. ग्रामीण तथा शहरी आंचल में अलसुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा, तो वहीं विजीलीटी बहुत ही कम रही. शीत लहर तथा कोहरे के कारण लोग घरों में दुबके नजर आए और छतों पर अलसुबह ही पहुंचने वाले पतंगबाजी भी दिखाई नहीं. सभी पतंगबाजी का लुत्फ उठाने के लिए कोहरे के छटने का इंतजार करते रहें. अत्यधिक कड़ाके की ठंड व शीत लहर के चलते आमजन की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई. 

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार डीडवाना क्षेत्र में मौसमी बदलाव देखा जा रहा है. एक दिन पहले हुईं बरसात के बाद लगातार घना कोहरा आज डीडवाना जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में दूसरे दिन भी छाया हुआ है. घने कोहरे और रिमझिम फुहार से वातावरण में नमी छाई हुई है और ठंडक में बढ़ोतरी हुई है. तापमान लगातार गिरकर आज 8 बजे तक 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहने के कारण आज पतंगबाजों के लिए मुश्किल हो रही है और पतंगबाज आज मकर संक्रांति पर सुबह की शुरुआत अब तक पतंगबाजी से नहीं कर पा रहे है. वहीं, घने कोहरे की वजह से डीडवाना जिला मुख्यालय से निकलने वाले किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाईवे सहित आसपास के क्षेत्र में महज 50 फीट की विजिबिलिटी होने के कारण हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ है और वाहन चालकों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

ये भी पढ़ें- 12 साल बड़े मजदूर के प्यार में पागल हुई माया, भाई के एक फोन ने उड़ा दिए होश 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news