Banswara News: बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित छात्रावास में आज नर्सिंग छात्र का शव उसके कमरे में मिला. मृतक छात्र उदयपुर के खेरवाड़ा गांव का निवासी पियूष है. पियूष बांसवाड़ा एमजी चिकित्सालय नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था.
Trending Photos
Banswara News: राजस्थान में बांसवाड़ा शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में स्थित छात्रावास में आज नर्सिंग छात्र का शव उसके कमरे में मिला. छात्र का शव मिलने के बाद पूरे छात्रावास में गम का माहौल दिखाई दिया. मृतक छात्र उदयपुर के खेरवाड़ा गांव का निवासी पियूष है.
यह भी पढ़ें- स्नान करने से धुल जाएंगे सारे पाप... कोटा से महाकुंभ पहुंचा व्यक्ति, नहाते ही...
पियूष बांसवाड़ा एमजी चिकित्सालय नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा था. कल रात को उसकी तबियत अचानक खराब हुई और वह दवाई लेकर सो गया. सुबह जब उसके रूममेट उसे जगाने गया, तो वह अचेत अवस्था में मिला. जिसपर रूममेट ने वार्डन को बुलाया. इसके बाद रूममेट और वार्डन छात्र को चिकित्सालय में ले गए.
जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही छात्र पीयूष की मौत की खबर छात्रावास में फैली, तो सभी छात्र-छात्राएं विलाप करने लगे और सभी दुखी हो गए. वहीं इस घटना की जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने मृतक छात्रा के परिजनों को दे दी है. कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. अब परिजन जब आएंगे तभी आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
राजस्थान के जनजाति अंचल कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण और किसान हर साल मकर संक्रांति का इंतजार करते हैं और इस दिन होने वाली भविष्यवाणी को सुनकर अपने साल भर का काम शुरू करते हैं. जी हां यह अनूठी परंपरा जिले के भूंगड़ा गांव में 136 सालों से चली आ रही है.
आज भी मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल के भांति इस साल भी चोपड़ा वाचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान पहुंचे और पंडित द्वारा सालभर की गई भविष्यवाणी सुनी.
इस चौपडे़ का वाचन पंडित दक्षेक पंडिया ने किया. इस वाचन में कृषि, मौसम, धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक जीवन, बीमारी, पशु पक्षियों और इंसानों के लिए सालभर भविष्यवाणी की गई. इस भविष्यवाणी को सुनने दूर दराज से लोग सुबह से पहुंचे.