India International Trade Fair: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है, इस मेगा इवेंट में राजस्थान के लिए एक बड़ी अच्छी खबर है. क्योंकि राजस्थान को यहां अवॉर्ड मिलेगा.
Trending Photos
India International Trade Fair: इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में राजस्थान का रुतबा एक बार फिर से बढ़ेगा. आपको बात दें कि नई दिल्ली में प्रगति मैदान में आयोजित हो रहा फेयर इस बार राजस्थान के लिए काफी खास है. इस फेयर में राजस्थान पेवेलियन को अवॉर्ड मिलेगा.
कल शाम 5:30 बजे म्यूजिकल फाउंटेन स्टेज पर अवॉर्ड दिया जाएगा. राजसीको है राजस्थान पेवेलियन का नोडल डिपार्टमेंट. 14 नवंबर को ACS वीनू गुप्ता ने किया था पेवेलियन का उद्घाटन. राजसीको MD डॉ. मनीषा अरोड़ा के निर्देशन में राजस्थान पेवेलियन लगाया गया था. स्टॉल्स से 50 लाख से अधिक राशि के उत्पादों की बिक्री हुई है. राजसीको OSD और पेवेलियन निदेशक दिनेश सेठी प्राप्त करेंगे अवॉर्ड.
दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से देश के सबसे बड़े व्यापार मेले (Trade Fair 2023) की शुरूआत हो चुकी है. 42वें इंडियन इंटरनेशनल ट्रेड में भारत के अलावा 13 अन्य देशों ने इसमें हिस्सा लिया है. हर साल की तरह इस बार भी यहा पर देश-विदेश के कई स्टॉल्स देखने को मिलेंगेहोंगे.
ये ट्रड फेयर सुबह 10 बसे से शाम 7.30 तक चलेगा. मेले में एंट्री के लिए एडल्ट और बच्चों के लिए टिकट की कीमत अलग-अलग रखी गई है. इसके साथ ही वीकेंड व आम दिनों के लिए भी टिकट के दाम अलग रखे गए हैं. वीकेंड या हॉलिडे (जैसे- 19, 25, 26, 27 नवंबर) को एडल्ट के लिए 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये की टिकट होगी. वहीं, 20 से 24 नवंबर वीकडेज के लिए एडल्ट के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये में टिकट मिलेगी.