Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर तोहफा...सस्ती हुई हवाई यात्रा, दिल्ली से जयपुर मात्र 1964 रुपए में, जानिए अन्य रूट्स के लिए कितना है किराया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2340555

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर तोहफा...सस्ती हुई हवाई यात्रा, दिल्ली से जयपुर मात्र 1964 रुपए में, जानिए अन्य रूट्स के लिए कितना है किराया

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर हवाई यात्रा सस्ती हो गई है. दिल्ली से जयपुर मात्र 1964 रुपए में जाया जा सकता है. जानिए अन्य रूट्स के लिए कितना किराया है.

symbolic picture

Air travel becomes cheaper due to Rakshabandhan 2024:  इस बार रक्षाबंधन पर अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए आने वाले हवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर है. इस बार रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर हवाई यात्रा करना सस्ता है. हवाई किराए की दरें कम होने से त्योहार पर घर पहुंचना आसान रहेगा. वहीं कुछ शहरों के लिए तो हवाई किराया ट्रेन के फर्स्ट एसी के आस-पास ही है.

19 अगस्त को रक्षाबंधन है और इससे पहले शनिवार या रविवार को जो लोग अपनों के बीच पहुंचकर त्योहार मनाना चाहते हैं, उनके लिए इस बार हवाई यात्रा काफी सस्ती रहने वाली है. दरअसल इन दिनों फ्लाइट्स में अपेक्षाकृत रूप से यात्रीभार की कमी है. इसके चलते एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरें भी कम कर रखी हैं. यह कमी रक्षाबंधन के त्योहार पर भी बनी रहने की उम्मीद है. अभी चूंकि रक्षाबंधन में एक माह का समय बाकी है, ऐसे में यदि तुरंत फ्लाइट बुक की जाए तो काफी कम किराए में हवाई यात्रा की जा सकती है.

दरअसल कोलकाता व बेंगलूरु को छोड़ दें तो अन्य शहरों से अपेक्षाकृत रूप से हवाई किराए की दरें कम लग रही हैं. मुम्बई और दिल्ली से जयपुर आगमन तो इतना सस्ता है कि ट्रेन के फर्स्ट क्लास या एग्जीक्यूटिव क्लास एसी कोच के लगभग समकक्ष ही है. जबकि ट्रेन की तुलना में हवाई यात्रा से काफी कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. न केवल दिल्ली या मुम्बई बल्कि इंदौर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पुणे जैसे अन्य शहरों से भी हवाई यात्रा करना सस्ता पड़ रहा है.

जानिए, रक्षाबंधन पर हवाई किराए की दरें

- मुम्बई से जयपुर 17 अगस्त को इंडिगो में किराया 3590 से लेकर 3922 रुपए

- एयर इंडिया एक्सप्रेस में 3921 रुपए, विस्तारा में 4476 रुपए किराया

- जबकि ट्रेन के फर्स्ट एसी में लगते हैं 3500 से 3545 रुपए

- पुणे से जयपुर के लिए इंडिगो में 4635 रुपए किराया

- वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस में पुणे से जयपुर 4835 रुपए

- अहमदाबाद से जयपुर स्पाइसजेट का 4206 रुपए किराया

- इंडिगो की 4 फ्लाइट्स में अहमदाबाद से जयपुर 4256 से 5179 रुपए

- दिल्ली से जयपुर अलायंस एयर में मात्र 1964 रुपए किराया

- एयर इंडिया एक्सप्रेस 2199 रुपए, इंडिगो 2251 रुपए किराया

- जबकि वंदे भारत और राजधानी के एग्जीक्यूटिव क्लास में 1845 रुपए लग रहे

- इंदौर से जयपुर 3299 रुपए, चंडीगढ़ से जयपुर 3413 रुपए

- लखनऊ से जयपुर 4299 रुपए, सूरत से जयपुर 3751 रुपए

हालांकि बेंगलूरु और कोलकाता ऐसे शहर हैं, जहां से जयपुर आगमन के लिए किराए की दरों में ज्यादा कमी नहीं है. वहीं चेन्नई और हैदराबाद से जयपुर आगमन अपेक्षाकृत रूप से कम है. हालांकि आम दिनों की तुलना में फिर भी इन सभी शहरों से जयपुर आगमन का किराया कम लग रहा है.

लंबी दूरी की फ्लाइट्स में 17 अगस्त को किराया

- हैदराबाद से जयपुर इंडिगो 5012 रुपए, एयर इंडिया एक्सप्रेस 5011 रुपए

- चेन्नई से जयपुर इंडिगो में 5699 रुपए किराया

- बेंगलूरु से जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस 6499 रुपए, इंडिगो 6500 रुपए

- कोलकाता से जयपुर एयर इंडिया एक्सप्रेस 7315 रुपए, इंडिगो 7316 से 7592 रुपए

Trending news