RAS transfer List: भजनलाल सरकार ने जारी की 10 RAS अधिकारियों के तबादलों की सूची, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2091923

RAS transfer List: भजनलाल सरकार ने जारी की 10 RAS अधिकारियों के तबादलों की सूची, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

RAS transfer List: भजनलाल सरकार इस वक्त लगातार प्रशासनिक फेरबदल में जुटी हुई है. जारी की तबादला सूची में अधिकारियों को उनके नए पदों की नियुक्ति दे दी गई है. 

RAS transfer List

RAS transfer List: भजनलाल सरकार इस वक्त लगातार प्रशासनिक फेरबदल में जुटी हुई है. इस बार राज्य सरकार ने 10 RAS  अधिकारियो के तबादले किए है. अधिकारियो के तबादले के आदेश कर्मिक विभाग ने  जारी कर दिए है. भजन सरकार का यह 6  प्रशासनिक फेरबदल है. जारी की तबादला सूची में अधिकारियों को उनके नए पदों की नियुक्ति दे दी गई है. इन अधिकारियों के तबादले किए है उनके नाम इस प्रकार है.

 

अधिकारियों के नाम तबादला का स्थान
जसवन्त सिंह संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
श्री जगवीर सिंह विशिष्ठ सहायक, उप मुख्यमंत्री, वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर(दिया कुमारी)
 विवेक कुमार संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर
श्री उम्मेद सिंह विशिष्ठ सहायक, मंत्री, उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, युवा मामले और खेल, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता एवं सैनिक कल्याण विभाग, जयपुर((कर्नल राज्यवर्धन राठौड़))
 कालूराम   विशिष्ठ सहायक मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),ऊर्जा विभाग, जयपुर ( हीरालाल नागर) 
राजेन्द्र सिंह राठौड़ विशिष्ठ सहायक, उप मुख्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा एवं होम्योपैथी (आयुष) परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर (डॉ. प्रेम चन्द बैरवा)
भगवत सिंह विशिष्ठ सहायक, मंत्री, जनस्वास्थ्य एवं रिक्त पद पर अभियांत्रिकी, भू-जल विभाग, जयपुर(श्री कन्हैया लाल चौधरी)
 संजय कुमार विशिष्ठ सहायक, मंत्री, कृषि एवं उद्यमिता रिक्त पद पर विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा एवंजन अभियोग निराकरण विभाग, जयपुर (श्री किरोड़ी लाल मीणा)
बलवन्त सिंह लिखी

विशिष्ठ सहायक, मंत्री, चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं

( गजेंद्र सिंह)

 मनोज कुमार उप सचिव, मुख्यमंत्री, राजस्थान, जयपुर

ये भी पढ़ें- Education Minister on valentine day: वेलेंटाइन-डे को लेकर शिक्षामंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, बोले- फैल रही फूहड़ता..

Trending news