Jaipur News: रास्तों खोलो अभियान, बस्सी में 60 साल पुराना रास्ता खुला, ग्रामीणों को मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2528912

Jaipur News: रास्तों खोलो अभियान, बस्सी में 60 साल पुराना रास्ता खुला, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

Jaipur News: रास्तों खोलो अभियान के तहत राजस्थान के बस्सी में 60 वर्षों से बंद पड़ा रास्ता खोल दिया गया है। इसी तरह, तुंगा के भटेरी में 70 सालों से बंद रास्ता भी खोल दिया गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में बहुत राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है.

 

Jaipur News: रास्तों खोलो अभियान, बस्सी में 60 साल पुराना रास्ता खुला, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

Jaipur News: जयपुर जिले में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में शुरू हुए ''रास्ता खोलो अभियान ने ग्रामीणों और किसानों के लिए राहत की नई उम्मीद जगाई है. अभियान में बस्सी में 60 वर्षो तुंगा में 70 वर्षो से बंद रास्त को खोलकर प्रशासन ने वर्षों से बाधित संपर्क मार्ग को सुचारू किया. बस्सी उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया बस्सी तुंगा में दो अलग-अलग रास्ते खोले गए त्रिलोकपुरा राजस्व ग्राम में 2 किलोमीटर लंबे रास्ता व तुंगा तहसील के भटेरी में रास्ता खोला गया. 

उन्होंने बताया अतिक्रमणकारियों ने तारबंदी कर और फसल कर अवरुद्ध कर रखा था, यह रास्ता 60 वर्षों से बंद था और प्रशासन ने दो दिन पूर्व पहुंचकर सीमा ज्ञान किया और ग्रामीणों से समझाइश कर अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने की कार्रवाई की गई., इस मौके पर ग्राम पंचायत, पुलिस प्रशासन ने भी सहयोग दिया. बस्सी तहसीलदार रमेश मीना ने कहा इससे 500 से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. 

वहीं तुंगा के भटेरी गांव में लगभग 650 मीटर लंबा एवं करीब 35 फुट चौड़ा जो 70 सालों से कभी चालू नही हो रहा था जिसकों तुगा तहसीलदार राकेश मीणा द्वारा राजस्व टीम के साथ सरपंच ग्राम विकास अधिकारी व पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में खुलवाया., ग्रामीणों ने रास्ते खुलने पर जिला प्रशासन का आभार जताया. उनका कहना है कि यह पहल न केवल उनके दैनिक जीवन को सरल बनाएगी, बल्कि विकास को भी गति देगी. दशकों से बंद सिवायचक, कटानी और राजस्व रास्तों को खोलकर प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को भी मजबूत किया.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news