Reet Main 2023 Qualify Marks List: रीट मेंस के एग्जाम में यदि इतने अंक नहीं आए तो हो जाएंगे रेस से बाहर,यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1644204

Reet Main 2023 Qualify Marks List: रीट मेंस के एग्जाम में यदि इतने अंक नहीं आए तो हो जाएंगे रेस से बाहर,यहां देखें लिस्ट

Reet Main 2023 Qualify Marks List:  रीट मेंस एग्जाम में करीब 20 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. अब रीट मेंस औक क्वालिफिकेशन मार्क्स को लेकर बड़ा अपडेट है. यदि इतने अंक नहीं आते तो आप भी रीट की रेस से बाहर हो जाएंगे. यहां देखें पूरी लिस्ट
 

फाइल फोटो
Reet Main 2023 Qualify Marks List:  रीट में के रिजल्ट का करीब 20 लाख कैंडिडेट्स को इंतजार है. लेकिन क्या आपको पता है रीट मेंस एग्जाम के क्वालिफिकेशन मार्क्स क्या होंगे. आपको बता दें कि संभावित क्वालिफिकेशन मार्क्स जारी कर दिए गए हैं. यदि रीट मेंस का एग्जाम दे चुके कैंडिडेट्स इतने मार्क्स नहीं ला पाते हैं तो वो रीट की रेस से बाहर हो जाएंगे. 
 
आपको बता दें कि राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा यानी रीट की मुख्य परीक्षा का आयोजन बीते फरवरी माह में किया गया था. 25 फरवरी से एक मार्च के दौरान रीट मेंस के एग्जाम हुए थे. 
 
अब 48000 पदों पर लगभग 1100000 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं,आइए हम आपको परीक्षा के परिणाम के बारे में बताते हैं और उम्मीदवार कितने अंक इस परीक्षा में सफल होंगे, आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी, हालांकि, परिणाम के बाद आगे चलकर आपको हमारी वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित और भी पोस्ट मिलेंगी जहां से आप इसकी जानकारी देख सकते हैं। इस पोस्ट में, हम बात करने जा रहे हैं कि आरईईटी मुख्य परीक्षा में कितने क्वालीफाइंग अंक आवश्यक हैं.
 
अब जब परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं, तो उम्मीदवार REET Level 1, 2 Answer Key 2023 Reet Main 2023 Qualify Marks List का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सही उत्तरों के साथ प्रश्नों का उल्लेख है. आप जानते ही होंगे कि उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी.
 
आपको बता दें कि RSMSSB ने REET प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की जिसमें 20 लाख से अधिक योग्य उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. 
 
रीट मेंस का रीजल्ट जारी होने के बाद आपको RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट @ Rsmssb.Rajasthan.Gov.In पर जाना होगा. फिर अपना रीजल्ट देखने के लिए अपना इनपुट दर्ज करना होगा. इन दिनों रीट मेंस का एग्जाम दे चुके सभी उम्मीदवार रीजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.REET Mains Result 2023 भी जल्द आने वाला है ऐसा कहना है सूत्रों का. इसलिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
 
Category Reet Main 2023 Qualify Marks List (Expected)
General 195 To 205 Marks
OBC 185 To 195 Marks
MBC 180 To 190 Marks
SC 160 To 170 Marks
ST 155 To 165 Marks
EWS 180 To 190 Marks
 
REET Mains Sanskrit Cut Off Marks 2023
Category REET Main Exam Cut Off Marks : Sanskrit (Expected)
General 200 To 210 Marks
OBC 190 To 200 Marks
EWS 185 To 195 Marks
MBC 185 To 195 Marks
SC 175 To 180 Marks
ST 170 To 175 Marks
 
 
 

Trending news