SSC MTS 2022 Admit Card : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 को लेकर बड़ी खबर है, इस बार इस भर्ती ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, केवल 12523 पदों के लिए 55 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है.सूत्रों कि मानें तो एसएससी एमटीएस का एडमिट कार्ड मंथ एंड तक जारी हो सकते हैं.
Trending Photos
SSC MTS 2022 : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 में राजस्थान समेत देशभर के करीब 55 लाख से अधिक कैंडिडेट्स की नजर है, आपको बता दें कि इस बार 12523 पदों के लिए 55 लाख से अधिक कैंडिडेट्स भर्ती प्रक्रिया की रेस में शामिल हो रहे हैं.यानी यदि देखें तो करीब एक पद के लिए 440 उम्मीदवार रेस में शामिल हैं. इसलिए इस बार मुकाबला काफी कड़ा है. जानकारों की मानें तो एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 का एडिमिट कार्ड मार्च महीने के आखिर तक जारी हो सकते हैं, क्योंकि अप्रैल में इसके एक्जाम होंगे.
इस बार एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 के लिए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन राजस्थान समेत देशभर से आए हैं, मिली जानकारी के अनुसार एमटीएस और हवलदार के पदों पर निकलीं 12523 वैकेंसी के लिए करीब 55.21 लाख युवाओं ने आवेदन किया है.
डेटा के अनुसार अनारक्षित वर्ग के 8.54 लाख, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 29.76 लाख, ओबीसी वर्ग के 24.58 लाख, एससी वर्ग के 14 लाख, एसटी वर्ग के 5.10 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसलिए एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती में मुकाबला कापी कड़ा है,आंकड़ों की मानें तो एक पद के लिए राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों से 440 कैंडिडेट्स इस रेस में शामिल हैं.एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा के माध्यम से एमटीएस के 11994 और हवलदार के 529 पद भरे जाएंगे. वहीं, एमटीएस वैकेंसी में 9329 पद 18-25 आयु वर्ग में और 2665 पद 18-27 आयु वर्ग में है. अगले माह अप्रैल में होंगे एक्जाम
आपको बता दें कि एसएससी ने जनवरी 2023 में एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया था, एप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी थी,लेकिन कैंडिडेट्स की संख्या और परेशानियों को देखते हुए डेट कोऔर बढ़ा दिया गया था.
26 फरवरी आवेदन करने की डेट कर दी गई थी. आधिकारिक नोटिफिकेशन की मानें तो एमटीएस हवलदार भर्ती 2022 परीक्षा का आयोजन अगले माह अप्रैल में होना है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के अंततक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ऐसा कहना एक्सपर्ट का भी कहना है.