कल होगा Apple का इवेंट, जानिए कौनसे नए iPhone मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च, ये हो सकती है कीमत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1338910

कल होगा Apple का इवेंट, जानिए कौनसे नए iPhone मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

Apple का यह इवेंट कैलीफोर्निया में Apple के हेडक्वार्टर  में ही होगा. इस इवेंट को Apple की official वेबसाइट (https://www.apple.com/apple-events/) पर जाकर भी देखा जा सकता है.

कल होगा  Apple का इवेंट, जानिए कौनसे नए iPhone मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च, ये हो सकती है कीमत

apple event 2022:  Apple कंपनी को चहाने वाले लोग हमेशा ही सितंबर में Apple  के बड़े इवेंट का इंतजार करते हैं. अकसर कंपनी इसी समय नए ios अपडेट की जानकारी देती है. साथ ही नए  products भी लॉन्च करती है. कंपनी हर साल इस इवेंट में अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आती है. 7  सितंबर को भारतीय टाइम के अनुसार रात को 10.30 बजे ये इवेंट शुरू होगा. 

Apple का यह इवेंट कैलीफोर्निया में Apple के हेडक्वार्टर  में ही होगा. इस इवेंट को Apple की official वेबसाइट (https://www.apple.com/apple-events/) पर जाकर भी देखा जा सकता है. साथ ही Apple के सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक,ट्विटर और यूट्यबू से भी लाइव देख  सकते हैं. Apple यूजर्स के लिए इस बार इवेंट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं. साथ ही  कुछ नए प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च हो सकते हैं.

आईफोन 14 हो सकता है लॉन्च

इस बार  iPhone 14 में भी चार मॉडल लॉन्च हो सकते हैं लेकिन इस बार iPhone 14 में मिनी मॉडल को शामिल नहीं किया गया है. जो नए आईफोन लॉन्च हो सकते हैं उनके नाम प्रकार हो सकते हैं iPhone 14, iPhone 14 max, iPhone 14 pro और iPhone 14 pro max. इनकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बेस प्राइस  60 हजार रुपये से शुरू होने की उम्मीद है जो higher मॉडल के अनुसार बढ़ती हुई हो सकती है.

iPhone 14 और iPhone 14 max में A15 bionic chip का इस्तेमाल हो सकता है और बाकी मॉडल्स में A16 bionic chip  लगी हो सकती है. ये सबसे फास्ट अब तक की मोबाइल चिप मानी जा रही है. 
Apple Watch 

ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस

ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Apple live event में इस बार Apple watch series 8 भी देखने को मिल सकती है. जिसमें कई नए फीचर शामिल हो सकते हैं जैसे temperature सेंसिंग, sleep apnea डिटेक्शन और ब्लड प्रेशर measurement भी शामिल हो सकता है.

Apple ये साल खत्म होने से पहले एक और इवेंट कर सकता है जिसमें कई नए प्रोडक्ट लॉन्च सकते है. खबरों के अनुसार अगले इवेंट में Apple अपने MacBook Pro और MacBook mini के नए वर्जन, AR/VR और 10th generation i-Pad लॉन्च कर सकता है.

Trending news