Trending Quiz : वो कौन सा फल है, जो कच्‍चा होने पर महिला, और पकने पर पुरुष होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2476491

Trending Quiz : वो कौन सा फल है, जो कच्‍चा होने पर महिला, और पकने पर पुरुष होता है?

Trending Quiz : क्विज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है. जनरल नॉलेज के सवालों को याद करने के लिए इन दिनों क्विज एक अच्छा जरिया बनता जा रहा है.

 

Which is the fruit which is female when raw and male when ripe

General Knowledge Trending Quiz : इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है. लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दिनों खूब Quiz खेल रहे हैं. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

सवाल 1 - भारत का पहला अखबार कौन सा था?
जवाब 1 - देश के पहले अखबार को शुरू करने का श्रेय जाता है आयरिशमैन जेम्स ऑगस्टस हिक्की को. नाम था 'द बंगाल गजट'.

सवाल 2 - किस देश का कानून सबसे कठिन माना जाता है?
जवाब 2 - सउदी अरब का कानून सबसे कठिन माना जाता है.

सवाल 3 - किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
जवाब 3 - ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक के नोट चलते हैं.

सवाल 4 - किस देश के लोग भारत में नहीं घूम सकते हैं?
जवाब 4 - उत्तर कोरिया के लोग भारत में नहीं घूम सकते हैं.

सवाल 5 - जहांगीर को कहां दफनाया गया था?
जवाब 5 - जहांगीर को लाहौर में दफनाया गया था.

सवाल 6 - सेब के कितने बीज खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब 6 - सेब के 80 से ज्यादा बीज खाने से इंसान की मौत हो सकती है.

सवाल 7 - वो कौन सा फल है, जो कच्‍चा होने पर महिला, और पकने पर पुरुष होता है?
जवाब 7 - दरअसल, ये फल और कोई नहीं, बल्कि लाखों लोगों का फेवरेट 'आम' है. ​गौर करने वाली बात तो ये है कि, जब ये कच्‍चा होता है तो 'अमिया (स्‍त्रीलिंग)' होता है. और पक जाने के बाद ये फल 'आम' यानी पुरुष (पुल्लिंग) कहलाता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news