Veer Bal Diwas: आज देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.प्रदेश भाजपा हर एक मंडल पर एक विशेष सभा करेगी. साहिबजादों के जीवन परिचय और उनकी शौर्य गाथा पर चर्चा होगी.
Trending Photos
Veer Bal Diwas: प्रदेश में आज राष्ट्रीय वीर बाल दिवस मनाया जाएगा. गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत की स्मृति में इसका आयोजन होगा. सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह हैं.
आज देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.प्रदेश भाजपा हर एक मंडल पर एक विशेष सभा करेगी. साहिबजादों के जीवन परिचय और उनकी शौर्य गाथा पर चर्चा होगी.
वहीं सामूहिक रूप से स्थानीय गुरूद्वारों में शबद कीर्तन भी सुना जाएगा. सभी जिलों और मंडलों में प्रभात फेरी का आयोजन भी होगा. विचार गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, डिजिटल प्रदर्शनी आयोजित होगी.
सीएम भजनलाल शर्मा पहुंचे गुरुद्वारा
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुद्वारा साहिब पहुंचे. उनका राजापार्क गुरुद्वारा साहिब जाने का कार्यक्रम है. बता दें कि साल 2022 में केंद्र सरकार ने नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को सिखों के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के साहस की कहानी बताने के लिए पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया. जिन्होनें अपनी आस्था की रक्षा करने के लिए आपने प्राण दे दिए थे.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma reached a Gurudwara in Raja Park on the occasion of Veer Bal Diwas. pic.twitter.com/0UjLBKD3X3
— ANI (@ANI) December 26, 2023
2022 में ही साल 9 जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को सिख गुरु के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा इस कार्यक्रम के लिए 26 दिसंबर की तारिख इसलिए चुनी गई क्योंकि इस दिन को साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह के शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता था. दोनों साहिबजादे सरहिंद (पंजाब) में छह और नौ साल की छोटी उम्र में मुगल सेना के हाथों मारे गए थे.
कई कॉलेजों स्कूलों में राष्ट्रीय वीर बाल दिवस पर निबंध लेखन, क्विज और अन्य गतिविधियों का आयोजन होता है. साथ ही कई रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप और हवाई अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जाती है.