Vidhan Sabha Recruitment 2024: विधानसभा सचिवालय ने साल 2024 के पहले ही दिन बेरोजगारों बंपर नौकरी निकाली है, जिसमें ऑफिस अटेंडेंट, ड्राइवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती होनी है.
Trending Photos
Vidhan Sabha Recruitment 2024: विधानसभा में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले बेरोजगारों के लिए की खुशखबरी है. साल 2024 के पहले ही दिन सचिवालय में ड्राइवर, ऑफिस अटेंडेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है.
200 से ज्यादा नौकरी निकली
इन भर्तियों के लिए कुल 200 से ज्यादा नौकरी निकाली गई हैं. इसके लिए 1 जनवरी 2024 से आवेदन किया जा सकता है और इसकी आखिरी तारीख 23 जनवरी 2024 है. इसके लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
आयु
विधानसभा सचिवालय की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए, जिसकी आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. वहीं, सभी वर्गों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
फीस
विधानसभा की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य श्रेणी अन्य पिछड़ा श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे. वहीं, अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये फीस लगेगी. इसका भुगतान आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
विधानसभा सचिवालय की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है.
ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास है.
ड्राइवर के पद के लिए भी योग्यता 10वीं पास है.
ड्राइविंग लाइसेंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड के लिए योग्यता 12वीं पास है.
विधानसभा सचिवालय भर्ती की चयन प्रक्रिया इन आधारों पर की जाएगी
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जाम
यह भी पढ़ेंः Reet level 1: रीट लेवल 1 भर्ती में क्यों नहीं हुई अभ्यर्थियों की नियुक्ति, जिला परिषद CEO को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ेंः CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी पर बड़ा अपडेट, जल्द करें पंजीयन, इस डेट तक भर लें फॉर्म