जैसलमेर में हिन्दू संगठनों ने निकाला मौन जुलूस, प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1238704

जैसलमेर में हिन्दू संगठनों ने निकाला मौन जुलूस, प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग

सभी हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.

 हिन्दू संगठनों ने निकाला मौन जुलूस

Jaisalmer: जैसलमेर में उदयपुर की घटना को लेकर हिन्दू संगठनों ने मौन जुलूस निकालकर, महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे कन्हैयालाल को श्रद्धांजली दी. हिन्दू संगठनों के आह्वान पर गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने मौन जुलूस में हिस्सा लिया. मौन जुलूस गड़ीसर चौराहे से निकलकर शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ, हनुमान चौराहे पर गांधी दर्शन के आगे पहुंचा, जहां  कन्हैयालाल को श्रद्धांजली दी गयी. जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा, इसके बाद सभी हिन्दू संगठनों ने कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.

यह भी पढ़ें-उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम

जैसलमेर रहा बंद

उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ आज जैसलमेर पूरी तरह से बंद रहा. सभी लोगों ने अपनी अपनी दुकानें अपनी मर्जी से बंद रखकर जैसलमेर बंद का समर्थन किया. इस दौरान हिन्दू संगठनों के आह्वान पर शहर में निकाला गया मौन जुलूस अनुशासित तरीके से निकला, पूरे जुलूस के दौरान सभी लोग मौन रहें तथा शहर में शांति पूर्वक तरीके से जुलूस निकाला. इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के पवन वैष्णव ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से जेहादी मानसिकता कि वजह से लोगों की हत्या की जा रही हैं यह बहुत नींदनीय है, और प्रदेश सरकार इस मामले में पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने बताया कि हमने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.

 

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news