Jaisalmer News: जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने दी गुड न्यूज, नए सत्र का स्वर्ण पदक से किया आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1795374

Jaisalmer News: जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने दी गुड न्यूज, नए सत्र का स्वर्ण पदक से किया आगाज

Jaisalmer News: राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा जैसलमेर में संचालित बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों ने सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं जैसलमेर जिले का नाम गौरवान्वित किया है.

 

Jaisalmer News: जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी ने दी गुड न्यूज, नए सत्र का स्वर्ण पदक से किया आगाज

Jaisalmer News: जैसलमेर में जिला खेल अधिकारी एवं जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने जानकारी देते बताया कि राजस्थान बास्केटबॉल संघ एवं जिला बास्केटबॉल संघ उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 48वी सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता 21 से 23 जुलाई को उदयपुर में आयोजित की गई.

इस प्रतियोगिता में जैसलमेर अकादमी की टीम ने सर्वप्रथम मेजबान उदयपुर को 55–17 के अंतर से पराजित किया. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा को 57–24 व सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीगंगानगर को 56–25 के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबला सीकर के साथ रोमांचक रहा जिसमें सीकर को 59–54 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

जीत चुकी है लगातार पांच स्वर्ण पदक

विश्नोई ने बताया कि जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी की टीम ने पूर्व में भी सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में 2015 से 2019 तक लगातार पांच बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा उसके पश्चात 2020 व 2021 में कोरोना काल में प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ व अकादमी बंद रही 2022 में अकादमी प्रारंभ होने पर नवीन खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें गहन प्रशिक्षण दिया गया जिन्होंने गत वर्ष रजत पदक प्राप्त किया व एक वर्ष पश्चात वापस अकादमी की टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपना वर्चस्व कायम किया.

इस प्रतियोगिता में अकादमी की टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में अकादमी टीम के कप्तान अभिषेक चौधरी, वैभव मान सिंह शेखावत, अजय राज सिंह, जयेश, मुकेश कुमार, रामलाल गाडरी व लोकेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर व शक्ति बाल निकेतन अमर सागर के नियमित विद्यार्थी है.

अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन पदम श्री डॉ. कृष्णा पूनिया राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री साले मोहम्मद राजस्थान बास्केटबॉल संघ के संरक्षक एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे सभापति नगर परिषद हरीवल्लभ कल्ला जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, .

जिला कलेक्टर जैसलमेर आशीष गुप्ता जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान जैसलमेर के समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य साइना खातून शक्ति बाल निकेतन स्कूल अमर सागर के प्रधानाध्यापक अनुष्का चौधरी सहित खेल संघ से जुड़े पदाधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अकादमी टीम के प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई एवं अकादमी के खिलाड़ियों को बधाइयां प्रेषित की है.

ये भी पढ़ें- Rajendra Gudha: राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी से विधानसभा में मचा हड़कंप,आखिर क्यों छीनी गई?

 

Trending news