Jaisalmer News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, खेत में काटने गया था फसल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2523033

Jaisalmer News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, खेत में काटने गया था फसल

Jaisalmer News: जैसलमेर के सलखा गांव के पास बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया. 

Jaisalmer News

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के सलखा गांव के पास बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया. 

युवक कमल का शव मोर्चरी में रखवा दिया है. घटना की सूचना के बाद मोर्चरी के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है. मृतक के भाई खेताराम ने बताया कि हम तीनों भाई फसल कटाई के लिए अपने गांव से सलखा गांव गए हुए थे. सलखा से एक, डेढ़ किलोमीटर दूर 5 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उन्होंने हमें रोककर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी. हम 2 भाई अलग दिशा में दौड़ कर भाग गए और कमल अलग दिशा में.

यह भी पढ़ेंः बीकानेर की मंडी में मूंगफली की रिकॉर्ड तोड़ आवक, सरकारी दरों से कम मिल रहे भाव

वहीं, मृतक के बंशीराम ताऊ ने बताया कि एक मेरा बेटा व 2 भतीजे ग्वार की फसल इकट्ठी करने के लिए सलखा गांव गए हुए थे. गांव में आपसी रंजिश के चलते उन लोगो ने हमारे बच्चों पर हमला कर दिया, जिसमें कमल की मृत्यु हो गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सलखा गांव में 2 गुटों में आपसी रंजिश के चलते मुकदमा भी दर्ज हो रखा है. मुकदमे में आज कमल के बयान होने की बात सामने आ रही है. मृतक कमल के परिजनों को शक है कि बयान नहीं हो सके इसीलिए आरोपियों ने कमल की हत्या कर दी. फिलहाल सम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. 

यह भी पढ़ेंः Alwar Polllution: अलवर में ग्रेप 4 की पाबंदी लागू, AQI स्तर पहुंचा 256

 

Trending news