Jaisalmer News: भारत ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर का किया सफल परीक्षण, 44 सेकंड में दागे 12 रॉकेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2516201

Jaisalmer News: भारत ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर का किया सफल परीक्षण, 44 सेकंड में दागे 12 रॉकेट

Jaisalmer News: भारतीय सेना और डीआरडीओ ने पिनाका रॉकेट सिस्टम का गुरुवार को सफल परीक्षण किया गया. पिनाका रॉकेट की शुरुआती रेंज करीब 37 किलोमीटर थी, जिसे बढ़ाकर 45 किलोमीटर से ज्यादा किया जा चुका है. 

Jaisalmer News Zee Rajasthan

Rajasthan News: भारतीय सेना और डीआरडीओ ने पिनाका रॉकेट सिस्टम का सफल परीक्षण किया. इस रॉकेट प्रणाली ने 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागे और इस बार 37 किमी से बढ़ाकर 45 किमी रेंज तक सही निशाने लगाए. इस रॉकेट प्रणाली में 7 से लेकर 45 किमी रेंज तक एक साथ कई ठिकानों पर हमला किया जा सकता है. DRDO ने इसकी रेंज में भी लगातार सुधार किया है, जो 45 किलोमीटर के पार जा चुकी है. 

गुरुवार को किए गए परीक्षण के दौरान डीआरडीओ व भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद रहे. अब रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली की टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है. यह टेस्टिंग प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) वैलिडेशन ट्रायल का हिस्सा थी. फ्लाइट टेस्टिंग तीन चरणों में विभिन्न फील्ड फायरिंग रेंज में की गई. इन परीक्षणों के दौरान बड़े पैमाने पर रॉकेटों का टेस्ट किया गया. 

37 से बढ़ाकर 45 किमी की गई रेंज
इस दौरान PSQR स्टैंडर्ड जैसे कि रेंज, सटीकता, स्थिरता और सैल्वो मोड (सैल्वो तोपखाने या आग्नेयास्त्रों का एक साथ प्रयोग है, जिसमें लक्ष्य को भेदने के लिए तोपों से गोलीबारी शामिल है) में कई लक्ष्यों पर फायर रेट का आकलन किया गया. लॉन्चर उत्पादन एजेंसियों द्वारा अपग्रेड किए गए. दो इन-सर्विस पिनाका लॉन्चरों से प्रत्येक उत्पादन एजेंसी के बारह (12) रॉकेटों का परीक्षण किया गया है. इस दौरान रेंज को भी 37 से बढ़ाकर 45 किमी की गई और ये परीक्षण सफल रहा.

स्वदेशी हथियार प्रणाली है पिनाका
पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम के लिए सटीक हमला करने वाला संस्करण पूरी तरह से स्वदेशी हथियार प्रणाली है, जिसे आर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने रिसर्च सेंटर इमारत, रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला, उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला और प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टेब्लिशमेंट के सहयोग से डिजाइन और विकसित किया है. इसमें गोला-बारूद के लिए म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड और पिनाका लॉन्चर और बैटरी कमांड पोस्ट के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और लार्सन एंड टूब्रो ने योगदान दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रणाली के सफल पीएसक्यूआर सत्यापन परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की सराहना की है और कहा है कि इस निर्देशित पिनाका हथियार प्रणाली को शामिल करने से सशस्त्र बलों की तोपखाने की मारक क्षमता में और वृद्धि होगी.

क्या है पिनाका रॉकेट लॉन्चर
पिनाका रॉकेट मॉडर्न दिशा सूचक प्रणाली से लैस है, जिसके कारण यह सटीकता से लक्ष्य की पहचान कर उस पर निशाना साधता है. पुणे स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला, आयुध अनुसंधान एवं विकास स्थापना (एआरडीई) और हाई एनर्जी मटेरियल रिसर्च लेबोरेटरी ने इसका डिजाइन और इसे विकसित किया है. पिनाका रॉकेट की शुरुआती रेंज करीब 37 किलोमीटर थी, जिसे बढ़ाकर 45 किलोमीटर से ज्यादा किया जा चुका है. पिनाका हथियार प्रणाली के जरिए एक साथ कई जगहों पर रॉकेट दागे जा सकते हैं. पिनाका सटीक निशाने की पहचान करता है और वहीं रॉकेट दागता है. इसे शिव के धनुष पिनाक के नाम पर रखा गया है.

ये भी पढ़ें- मेघवाल ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- संविधान पढ़ा नहीं, सिर्फ लहराया है... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news