Jaisalmer News : जैसलमेर जिले के पोकरण शहर में हुई चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान आयोजित किया गया. इस अवसर पर पुलिस ने विभिन्न कार्ययोजना बनाते हुए को शहरवासियों से विशेष चर्चा की.
Trending Photos
Jaisalmer, Pokaran: जैसलमेर जिले के पोकरण शहर में हुई चोरियों की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान आयोजित किया गया. इस अवसर पर पुलिस ने विभिन्न कार्ययोजना बनाते हुए को शहरवासियों से विशेष चर्चा की. साथ ही लोगों को चोरी की वारदात की रोकथाम को लेकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई पुलिस के एसआई रामलाल, कांस्टेबल राजूराम और लहरों ने शहर के वार्ड संख्या 8 व 9 के गणमान्य नागरिकों से वार्ड में ही मुलाकात करते हुए बैठक ली.
बीट कांस्टेबल जरूरी
बैठक में उन्होंने आगामी सर्दी के मौसम में शहर में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी वार्डवासियों को सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि वार्ड में कोई भी बंद मकान हो उसकी सूचना उस वार्ड के बीट कांस्टेबल को होनी चाहिए. इसके साथ ही मकान मालिक अगर मकान पर ताला लगाकर कहीं जाता है तो उसके संबंध में भी पुलिस को सूचना दी जाए. ताकि पुलिस उस वार्ड में विशेष रूप से गश्त की जाए. उन्होंने वार्डवासियों से कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मकान किराए पर नहीं देवें तथा जो भी बाहरी व अनजान व्यक्ति दिखे उसके संबंध में पुलिस थाना व स्थानीय बीट कांस्टेबल को सूचित की जाए.
पुलिस को सहयोग की जरूरत
इसके साथ ही जनता और पुलिस दोनों मिलकर काम करेंगे तो क्षेत्र में होने वाली चोरियों को रोकने में सफल हो सकते हैं. शनिवार को बैठक में एसआई रामलाल विश्नोई, बीट लेहरो जाट, सीएलजी सदस्य किशोरीलाल खटीक, सुरेश नागोरा, गणपतराम गर्ग, वार्ड के गणमान्य सत्यनारायण, माणक चन्देल, दुल्लीचन्द खींची, रेंवताराम भील, चूनाराम लीलावत, संजय, घासीराम, चेतनराम भाटी, डूंगराराम, भंवर लीलावत सहित वार्डवासी उपस्थित थे.