Jaisalmer News: धार्मिक स्थल रामदेवरा में पर्यटकों की धूम, कार्तिक माह की दूज पर दर्शन करने उमड़े लाखों भक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2498733

Jaisalmer News: धार्मिक स्थल रामदेवरा में पर्यटकों की धूम, कार्तिक माह की दूज पर दर्शन करने उमड़े लाखों भक्त

Jaisalmer News: धार्मिक स्थल रामदेवरा में इन दोनों पर्यटक सीजन अपने पूरे बूम बूम पर देखने को मिल रही है. गुजरात सहित देश भर से आए पर्यटक इन दोनों रामदेवरा में अपना पड़ाव डाल रखा है.

Jaisalmer News: धार्मिक स्थल रामदेवरा में पर्यटकों की धूम, कार्तिक माह की दूज पर दर्शन करने उमड़े लाखों भक्त

Jaisalmer News: धार्मिक स्थल रामदेवरा में इन दोनों पर्यटक सीजन अपने पूरे बूम बूम पर देखने को मिल रही है. गुजरात सहित देश भर से आए पर्यटक इन दोनों रामदेवरा में अपना पड़ाव डाल रखा है. कार्तिक माह की दूज के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा.

अल सुबह 3 बजे जैसे ही बाबा की समाधि स्थल का मुख्य द्वार खुला रामसापीर की जय जयकार करते हुए हजारों लोग बाबा की समाधि के दर्शन करने उमड़ पड़े. भीड़ को देखते हुए बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से कड़े व माकूल प्रबंध किए गए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त पुलिस जाबता लगाकर सभी श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक दर्शन करवाए जा रहे हैं.

भीड़ को देखते हुए समाधि समिति की तरफ से मजबूत ब्रैकेटिंग भी करवाई गई है. दीपावली पर्व संपन्न होने के पश्चात आगामी एक पखवाड़ा तक पर्यटन सीजन अपने पूरे उफान पर रहता है. सभी नामी गिरामी धर्मशाला व होटल में भी इन दिनों नो रूम की स्थिति बनी हुई है. दूज के अवसर पर बाबा रामदेव समाधि स्थल पर विशेष रूप से पंचामृत से अभिषेक किया गया.

वहीं 8:00 बजे बाबा की समाधि पर भोग लगाने के स्वर्ण मुकुट स्थापित किया गया. देश भर से आए लोग खुशहाली की कामना को लेकर विशेष रूप से पूजा अर्चना कर रहे हैं. सभी प्रमुख सड़क मार्गों पर वाहनों का जमघट लगा हुआ देखने को मिल रहा है.

ऐसे में पुलिस को यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काफी एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है. दर्शन करने के पश्चात मेला मैदान में लगी दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ भी उमड़ रही है, जिससे उनको अच्छी आमदनी हो रही है. विदेश में रहने वाले अप्रवासीय भारतीय भी इन दिनों रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर रहे हैं.

Trending news