Pokran: बस को ओवरटेक करते समय इंडिगो कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, क्रेन की मदद से कार को कराया सीधा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1510773

Pokran: बस को ओवरटेक करते समय इंडिगो कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, क्रेन की मदद से कार को कराया सीधा

Pokran, Jaisalmer News: जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार, बस को ओवरटेक करते समय बस से टकराकर पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि  कार को क्रेन की मदद से सीधा किया.

 Pokran: बस को ओवरटेक करते समय इंडिगो कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, क्रेन की मदद से कार को कराया सीधा
Pokran, Jaisalmer News: जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार, बस को ओवरटेक करते समय बस से टकराकर पलट गई, जिससे कार में सवार दो लड़कियों  की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों मे से एक गंभीर घायल युवक को फलौदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है और बाकी तीनों का उपचार फलौदी अस्पताल में जारी है.
 
जानकारी के अनुसार एक इंडिगो कार राजमार्ग पर रामदेवरा से फलौदी की ओर  जा रही थी.  इस दौरान कार ने जैसे ही  बस को ओवरटेक करने की कोशिश की उसी  समय  अचानक किसी जानवर के कार के  आगे आ  जाने से कार रामदेवरा और फलौदी के बीच सरणायत के पास अनियंत्रित हो गई और बस से जा टकराई. बस से  टकराने के बाद कार  सड़क से नीचे लुढ़क कर पलट गई.
 
इस  हादसे में कार सवार छः लोग घायल हो गए. इस दौरान राहगीरों ने निजी वाहन से सभी को फलौदी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हादसे में घायल हुई दो लड़कियों ने  रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि चार का इलाज जारी  है.जिनमे से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने से उसको जोधपुर रेफर किया गया. मृत दोनो बालिकाओं के शव फलौदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है.
 
घटना की सूचना मिलने पर रामदेवरा थानाधिकारी दलपतसिंह चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे के बाद पुलिस फलौदी अस्पताल भी पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू की. पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से कार को सीधा करवाया गया है और घायलों और मृतको की पहचान के प्रयास शुरू कर परिजनों से संपर्क करने की भी कोशिश की जा रही है

Trending news