वांछित आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग कर दी. तमंचा लहराते आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
झालावाड़: झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी गांव में एनडीपीएस सहित करीब आधा दर्जन से अधिक प्रकरणों में वांछित चल रहे आरोपी कैफ खान को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी. जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, तो आरोपी कैफ खान ने पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि फायरिंग के दौरान कोई पुलिसकर्मी तो हताहत नहीं हुआ, लेकिन फायरिंग के बाद आरोपी खिड़की से कूद कर जंगल में भाग निकला. बाद में पुलिस टीमों ने बड़ी सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए पीछा किया और तमंचा लहराते आरोपी को दबोच लिया.
मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले के वांछित बदमाशों, चालानशुदा आरोपियों व संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जिले भर में छापेमारी अभियान चलाया गया. अलसुबह से शुरू हुए अभियान में करीब 400 पुलिस जवानों व अधिकारियों की कुल 80 टीमें तथा आरएसी की 2 कंपनियों को शामिल किया गया.
एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत ही डीएसपी डग कालूराम वर्मा के सुपरविजन में डग थाना अधिकारी रघुवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों की टीम थाना क्षेत्र के घाटाखेड़ी पहुंची,जहां विभिन्न प्रकरणों में वांछित आरोपी कैफ खान के घर पर दबिश दी. पुलिस जवानों को देखते ही आरोपी कैफ ने पुलिस जवानों पर फायर कर दिया और खिड़की से कूद कर जंगल की ओर भाग निकला. आरोपी की फायरिंग में कोई पुलिसकर्मी हताहत नहीं हुआ और पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा कर घाटाखेड़ी इलाके के जंगल से उसे दबोच लिया.
कार्रवाई के दौरान भी आरोपी तमंचा लहराते हुए पुलिस पर फायरिंग करने की धमकी देता दिखाई दे रहा है. हालांकि पुलिस ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाते हुए आरोपी कैफ खान को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. एसपी रिचा तोमर ने बताया कि आरोपी कैफ खान एनडीपीएस तथा आर्म्स एक्ट के तहत सीमावर्ती मध्यप्रदेश व झालावाड़ जिले के कई थानों में वांछित चल रहा था.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा तथा संबंधित थाना क्षेत्र के डीएसपी लेवल अधिकारियों के सुपरविजन में ताबड़तोड़ छापेमारी कार्यवाहियां देर शाम तक जारी रही, जिसमे एनडीपीएस, आबकारी तथा आर्म्स एक्ट के तहत वांछित चल रहे दर्जन भर से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वही 120 संदिग्धों को भी पाबंद किया गया. एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस की धरपकड़ छापेमारी देर शाम तक जारी रही.
ये भी पढ़िए
फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन
पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा!
जानिए, कितनी है पाकिस्तान के पीएम की सैलरी, मिलती हैं ये धाकड़ सुविधाएं
राजस्थान: एक तरफ तो सरकार फ्री में बांट रही है मोबाइल, दूसरी तरफ इस योजना के लाखों रुपये बकाया