झालावाड़: छात्र संघ चुनाव रद्द करने का विरोध, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1823077

झालावाड़: छात्र संघ चुनाव रद्द करने का विरोध, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका

झालावाड़ न्यूज: छात्र संघ चुनाव रद्द करने का विरोध किया जा रहा है. झालावाड़ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका.एबीवीपी संयोजक अंकित गुर्जर ने कहा कि आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले छात्र संघ चुनाव होना प्रस्तावित थे.

झालावाड़: छात्र संघ चुनाव रद्द करने का विरोध, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुतला फूंका

झालावाड़ न्यूज: प्रदेश के यूनिवर्सिटी व महाविद्यालयों के आगामी प्रस्तावित छात्र चुनावों को रद्द करने की प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा का मामला अब गरमाने लगा है. झालावाड़ में छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. 

उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही छात्र चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया जाता है, तो एबीवीपी छात्र संगठन उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएगा और राज्य सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा.

प्रदेश सरकार द्वारा आगामी विधानसभा चुनावो को मद्देनजर रखते हुए आगामी दिनों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को रद्द कर दिया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को लेकर सभी छात्र संगठनों में भारी आक्रोश है. इसी को लेकर आज छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राजकीय पीजी कॉलेज झालावाड़ के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

एबीवीपी संयोजक अंकित गुर्जर ने कहा कि आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले छात्र संघ चुनाव होना प्रस्तावित थे. प्रदेश सरकार को डर था, कि छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी भारी पड़ेगी, जिसके कारण आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. इसलिए प्रदेश सरकार ने छात्रसंघ चुनावों को रद्द कर दिया.

किसी भी यूनिवर्सिटी तथा कॉलेज में छात्र संघ के पदाधिकारी अध्यनरत छात्रों की समस्याओं के निस्तारण के लिए लगातार प्रयास करते हैं, लेकिन छात्रसंघ चुनाव ही नहीं होने के बाद यूनिवर्सिटी तथा कालेज प्रशासन हावी हो जाएगा और छात्रों की समस्याओं को अनसुना किया जाएगाय. ऐसे में उनकी मांग है कि प्रदेश सरकार छात्र संघ चुनाव करवाने की प्रक्रिया घोषित करें, अन्यथा एबीवीपी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें

वो 10 चीजें जो राजस्थान को बनाती हैं दूसरे से अलग

क्या बीयर या वोदका पीने से घट जाएगा स्पर्म काउंट, जानिए जवाब

एक कप गुड़ की चाय और बढ़ते वजन के साथ इन रोगों को कहिए बाय-बाय

जानिए स्मार्टफोन योजना में कौनसी कंपनी के मिल रहे फ्री मोबाइल, 6 हजार से ज्यादा का होगा फायदा

Trending news