Jhalawar latest news: झालावाड़ जिले के भालता कस्बे में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 90 हजार रुपए नगदी और हजारों रुपए का किराना सामान चुरा कर ले गए.
Trending Photos
Jhalawar news: राजस्थान के झालावाड़ जिले के भालता कस्बे में देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और 90 हजार रुपए नगदी और हजारों रुपए का किराना सामान चुरा कर ले गए. चोरों ने समीप के ही मकान मैं भी चोरी का असफल प्रयास किया. चोरी की वारदात का जैसे ही ग्रामीणों को सुबह पता चला ग्रामीणों में आक्रोश पर पसर गया और बाजार बंद कर दिए. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मामले में जानकारी देते हुए भालता थानाधिकारी अमरनाथ ने बताया कि भालता निवासी किराना व्यापारी राजेंद्र गुप्ता ने सूचना दी, कि उसके किराना दुकान में चोरी की वारदात हुई है.जिस पर वह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. व्यापारी के अनुसार गल्ले में 90 हजार रुपए रखे थे, जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गए.इसके साथ ही चोरों ने दुकान में रखी किराना सामग्री भी चोरी की है. बदमाशों ने समीप ही के एक मकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए.
यह भी पढ़े- मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..
पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर थानाधिकारी द्वारा बाद में ग्रामीणों की समझाइए कर आगामी 7 दिनों में चोरी की वारदात का खुलासा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद कस्बे के बाजार खोल दिए गए.गौरतलब है कि भालता कस्बे में बीते माह में ही चोरी की कई वारदातें हो चुकी है, लेकिन पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई और देर रात एक किराना दुकान में हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में आक्रोश पर पसर गया, वहीं पुलिस की रात्रि गस्त व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं.