शोभायात्रा के दौरान थानेदार ने किया बुरा बर्ताव, नाराज ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1204311

शोभायात्रा के दौरान थानेदार ने किया बुरा बर्ताव, नाराज ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा

मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम संतोष मीणा भी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे आयोजक मंडल व ग्रामीणों से समझाइश की

शोभायात्रा के दौरान थानेदार ने किया बुरा बर्ताव, नाराज ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा

Jhalawar: झालावाड़ जिले के पिड़ावा कस्बे में मंगलवार शाम 56 दरवाजा स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में सीता माता प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन कार्यक्रम की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. कार्यक्रम आयोजकों का आरोप है कि शोभा यात्रा के दौरान बैंड वाहन के चालक के साथ पिड़ावा थाना अधिकारी रामनारायण ने थप्पड़ मारते हुए मारपीट की.

ऐसे में शोभायात्रा के समापन के बाद देर शाम गुस्साए ग्रामीण व शोभायात्रा आयोजक सहित हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों लोग पिड़ावा थाने के बाहर जमा हो गए और थानाधिकारी के निलंबन की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले की सूचना मिलते ही झालावाड़ एसपी मोनिका सेन के निर्देश पर रायपुर, सुनेल और मिश्रौली थाना जाब्ता सहित भवानीमंडी डीएसपी को भी मामले को संभालने के लिए भेजा.

उधर मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम संतोष मीणा भी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे आयोजक मंडल व ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन मामला जस का तस रहा. जिसके बाद झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने एएसपी प्रकाश शर्मा को पिड़ावा थाने भेजा, जहां उन्होंने धरने पर बैठे ग्रामीणों से बातचीत की और जांच कर थाना अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर देर रात 12:00 बजे बाद ग्रामीण धरने से उठे.

ये भी पढ़ें- आसान है बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करना, जानें कैसे आएंगे आपके खाते में पैसे

इस दौरान आयोजक मंडल के हरिमोहन ने कहा कि सीता माता के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही थी लेकिन इसी दरमियान पिड़ावा सीआई रामनारायण ने शोभायात्रा के आगे चल रहे बैंड वादकों के साथ मारपीट की और शोभायात्रा में बाधा डालने का प्रयास किया.

उधर मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने कहा कि आयोजकों द्वारा पिड़ावा थाना अधिकारी पर मारपीट का आरोप लगाया गया है और निलंबन की मांग की गई है. ग्रामीणों से बात कर उन्हें आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा अभी भी शोभा यात्रा के किसी व्यक्ति के साथ मारपीट से इनकार किया जा रहा है.

Report-MAHESH PARIHAR 

Trending news