ED Raid on Dotasara : राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं पर पड़े ईडी के छापों को लेकर नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
ED Raid on Dotasara : राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं पर पड़े ईडी के छापों को लेकर नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने बड़ा बयान दिया है. झुंझुनूं में जी राजस्थान न्यूज से खास बातचीत करते हुए सतीश पूनियां ने कहा है कि चोर कभी यह नहीं कहता कि मैंने चोरी की है.
कांग्रेस को ईडी की जांच में मदद करनी चाहिए, जो सही होगा उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा और जो दोषी होगा उसे सजा मिलनी चाहिए. क्योंकि पेपर लीक मामला कुछ लोगों का नहीं बल्कि लाखों युवाओं से जुड़ा हुआ मामला है.
राजस्थान में सवा करोड़ युवाओं ने परीक्षा दी है जिसमें से 76 हजार को नौकरी मिली. पेपर लीक के कारण काफी युवा अवसाद में आए और उन्होंने आत्महत्या तक की, इसलिए सरकार का सबसे बड़ा पाप पेपर लीक है. वहीं खुद बोर्ड चेयरमैन ने कहा था कि राजनैतिक संरक्षण में पेपर लीक हुए है तो कांग्रेस को जांच में मदद करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिर पर पेपर लीक का भूत सिर चढ़कर बोल रहा है. ईडी की कार्रवाई को कांग्रेस के अलावा कोई गलत नहीं बता रहा. ना तो बेरोजगार इसे गलत बता रहे है और ना ही प्रदेश की जनता इसे गलत बता रहे है. कांग्रेस ही खुद को पाक साफ बताने के लिए इसे गलत बता रही है.
यह भी सही है चुनावी समय में यह कार्रवाई हुई तो कांग्रेस इसे चुनावी सियासत से जोड़ेगी, लेकिन ईडी जैसी एजेंसियों की कार्रवाई और प्रक्रिया लंबी होती है. जब तक पूरे तथ्य नहीं होते तब तक रेड नहीं होती. इसलिए इतनी जल्दी इस पर कुछ कहना गलत होगा.
ये भी पढ़ें- ED Raid on Dotasara: राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी, कलाम कोचिंग सेंटर से जुड़े तार
लेकिन यह तय है कि राजस्थान के इतिहास में कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा कलंक पेपर लीक है. भाजपा सत्ता में आएगी तो ना केवल पेपर लीक के गुनहगारों को सजा देगी. बल्कि यह सुनिश्चित करेगी कि ना तो पेपर ली हो और ना ही नौकरियों को बेचा जाए. इससे पहले झुंझुनूं पहुंचने पर भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां की अगुवाई में सतीश पूनियां का स्वागत किया गया.