गब्बर गैंग के अड्डे को पुलिस ने बनाई अपनी चौकी, लगाए पोस्टर, खौफ का ठिकाना थी ये जगह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1347147

गब्बर गैंग के अड्डे को पुलिस ने बनाई अपनी चौकी, लगाए पोस्टर, खौफ का ठिकाना थी ये जगह

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए शहर में युवाओं के बीच में खौफ पैदा करने वाले गब्बर गैंग के अड्डे को अपनी पुलिस चौकी बना डाला है. 

गब्बर गैंग के अड्डे को पुलिस ने बनाई अपनी चौकी, लगाए पोस्टर, खौफ का ठिकाना थी ये जगह

झुंझुनूं: जिले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए शहर में युवाओं के बीच में खौफ पैदा करने वाले गब्बर गैंग के अड्डे को अपनी पुलिस चौकी बना डाला है. जी, हां एसपी मृदुल कच्छावा ने कल देर रात को शहर की लाल कोठी में सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान यहां से करीब दो ट्रकों में सामान जब्त किया गया. वहीं, लाल कोठी का कोई भी मालिक ना होने के कारण इसे अपने अंडर में ले लिया था. आज सुबह पुलिस ने इस लाल कोठी में फौरी तौर पर साफ-सफाई कर दोपहर में पुलिस चौकी कस्बा झुंझुनूं का पोस्टर लगाकर इसे शुरू कर दिया है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि इस कोठी पर अवैध कब्जे की सूचनाएं मिली थी.

 जब पुलिस ने सर्च किया तब भी कोई नहीं मिला और लगातार शिकायतें मिल रही थी कि शहर के कुछ बदमाशों ने इसे अपना अड्डा बना रखा है. इसलिए फिलहाल कानूनी प्रक्रिया को अपनाते हुए पुलिस ने इस लाल कोठी को अपने अंडर में लिया है. जहां पर कोतवाली थाने से पुलिस जाब्ता लगाकर पुलिस चौकी शुरू कर दी है. 

भविष्य में प्रोपर तरीके से यहां पर पुलिसकर्मियों का पदस्थापन किया जाएगा. लाल कोठी में पुलिस चौकी खुलने से ना केवल शहर में खुशी का माहौल है. बल्कि बदमाशों के अंदर में भी इस तरह की कार्रवाई के बाद खौफ पैदा हो गया है. शहर के लोगों ने एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई की प्रशंसा की है. आपको बता दें कि रात-दिन लाल कोठी में आने-जाने वाले बदमाशों के चलते शहर के लोग भी खासे परेशान थे, लेकिन बदमाशों के चक्कर में कोई आवाज नहीं उठा रहा था. लेकिन एसपी ने सभी की भावनाओं को देखते हुए एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है.

Reporter- Sandeep Kedia

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- खुशखबरी: राजस्थान में टूरिज्म के बढ़ावे को मंत्रालय निकालने जा रहा बंपर भर्तियां, इसकी भी तैयारी

स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए

 

Trending news