LIVE | Jhunjhunu By Election 2024 Results Live: झुंझुनूं में खिला 'कमल', BJP प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू की हुई जीत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2526254

LIVE | Jhunjhunu By Election 2024 Results Live: झुंझुनूं में खिला 'कमल', BJP प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू की हुई जीत

Jhunjhunu By Election 2024 Results Live: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. झुंझुनूं विधानसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र भांबू का पलड़ा भारी लग रहा है. भाजपा और कांग्रेस के बीच झुंझुनू विधानसभा सीट को लेकर खींचातानी चल रही है. दोनों ही पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस सीट से बीजेपी से राजेन्द्र भांबू कांग्रेस से अमित ओला और निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट से बीजेपी से राजेन्द्र भांबू (Rajendra Bhambu) की जीत हुई है. 

Jhunjhunu Rajasthan Vidhan Sabha Upchunav 2024 Live results

Jhunjhunu By Election 2024 Results Live, Rajendra Bhambu vs Amit Ola, Rajendra Gudha: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. झुंझुनूं विधानसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र भांबू का पलड़ा भारी लग रहा है. भाजपा और कांग्रेस के बीच झुंझुनूं विधानसभा सीट को लेकर खींचातानी चल रही है. दोनों ही पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस सीट से बीजेपी से राजेन्द्र भांबू कांग्रेस से अमित ओला और निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. उपचुनाव में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 7 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक से एक विजेता का चयन किया जाएगा. इस सीट से बीजेपी से राजेन्द्र भांबू (Rajendra Bhambu) की जीत हुई है. 

Jhunjhunu By Election 2024 Results Live

झुंझुनू विधानसभा सीट पर हर बार की तरह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां पर पिछले कई चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र गुढ़ा ने भी इस सीट पर जीत का परचम लहराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी, जो मुकाबले को और भी रोचक बना रही है.

झुंझुनूं में उपचुनाव के दौरान मतदान की गति धीमी रही. मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आम चुनाव 2023 की तुलना में उत्साह कम नजर आया. वर्ष 2023 में 72.71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि उपचुनाव 2024 में 66.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इस प्रकार कुल 6.57 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. सभी 11 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है और विधानसभा में कौन जाएगा, इसका फैसला 23 नवंबर यानी कि आज हो जाएगा.
 

Trending news