Jhunjhunu- खेतड़ी में हुए ब्लास्ट से मची अफरा- तफरी, एलपीजी सिलेंडर से कार में की जा रही थी गैस रीफिलिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2238890

Jhunjhunu- खेतड़ी में हुए ब्लास्ट से मची अफरा- तफरी, एलपीजी सिलेंडर से कार में की जा रही थी गैस रीफिलिंग

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के खेतड़ी के दलेलपुरा गांव में  मंगलवार  दोपहर को हुए ब्लास्ट से अफरा- तफरी मच गई. इस ब्लास्ट से घर में खड़ी दो बाइक, घर का अन्य सामान और घर में ही रखे पांच लाख रूपए के करीब की नगदी भी स्वाहा हो गई. 

Jhunjhunu- खेतड़ी में हुए ब्लास्ट से मची अफरा- तफरी, एलपीजी सिलेंडर से कार में की जा रही थी गैस रीफिलिंग

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के खेतड़ी के दलेलपुरा गांव में  मंगलवार  दोपहर को हुए ब्लास्ट से अफरा- तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक गांव के एक घर में एलपीजी सिलेंडर के जरिए कार में गैस डाली जा रही थी. उसी समय लापरवाही के कारण सिलेंडर ने आग पकड़ ली और जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. 

इस ब्लास्ट से ना केवल कार जलकर राख हो गई. बल्कि घर में खड़ी दो बाइक, घर का अन्य सामान और घर में ही रखे पांच लाख रूपए के करीब की नगदी भी स्वाहा हो गई. धमाके के साथ मोहल्ले के लोग पहुंचे और खेतड़ी फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पाया. लेकिन तब तक सबकुछ जल गया था.

 हादसे के वक्त मकान में सात-आठ लोग बताए जा रहे है. जिन्हें पड़ौसियों ने निकाला. लेकिन ब्लास्ट के कारण परिवार के दो लोग घनश्याम सोनी और उसका साला सत्यप्रकाश सोनी झूलस गया. जिन्हें नीम का थाना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

Trending news