Jhunjhunu News: राजस्थान में जिले के मंड्रेला थाना इलाके के बजावा सुरो का गांव में बुजूर्ग दंपत्ति के ब्लाइंड मर्डर केस का झुंझुनूं पुलिस ने खुलासा किया है. जिला स्पेशल टीम और मंड्रेला थाना पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में काम में लिया गया हथियार और बाइक जब्त की है.
Trending Photos
Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के के मंड्रेला थाना इलाके के बजावा सुरो का गांव में बुजूर्ग दंपत्ति के ब्लाइंड मर्डर केस का झुंझुनूं पुलिस ने खुलासा किया है. जिला स्पेशल टीम और मंड्रेला थाना पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में काम में लिया गया हथियार और बाइक जब्त की है. पुलिस ने वारदात के खुलासे को लेकर 160 सीसीटीवी कैमरा को खंगाला और आरोपियों को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया.
झुंझुनूं एसपी राजर्षि राज वर्मा ने प्रेस वार्ता कर वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते पारिवारिक सदस्य नवीन कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर बुजूर्ग दंपत्ति की हत्या की थी. एसपी ने बताया कि 30 जुलाई की रात को बाजवा सुरों का गांव में सेना के रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह और उनकी पत्नी भानुवति देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.
मामले के खुलासे को लेकर 10 टीमों का गठन किया गया. टीमों ने 200 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की तथा आसपास के क्षेत्र में 160 सीसीटीवी कैमरा को खंगाला. सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज के बाद और आसूचना का संकलन किया. पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के लिए टीम भेजी गई. आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. पुलिस ने गुरुग्राम में दबिश देकर वारदात को अंजाम देने वाले नवीन कुमार और उसके साथी अर्पित को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान नवीन कुमार ने अपने साथी अर्पित के साथ वारदात करना कबूल किया. प्रारंभिक पूछताछ में नवीन ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर महावीर सिंह से पुरानी रंजिश थी. उसी रंजिश के चलते हत्या कर बदला लेना चाहता था. उसने अपने साथी के साथ गुरुग्राम में हत्या को लेकर साजिश रची. गुरुग्राम से बजावा गांव पहुंचे, जहां पर धारदार हथियार से बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की. इसके बाद दोनों बाइक से गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए. पुलिस गिरफ्तार आरोपी नवीन कुमार और अर्पित से पूछताछ कर रही है.