Jhunjhunu News: पेड़ा व्यापारी पर फायरिंग के तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भरे बाजार में निकाला जुलूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2599789

Jhunjhunu News: पेड़ा व्यापारी पर फायरिंग के तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भरे बाजार में निकाला जुलूस

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में पेड़ा व्यापारी पर फायरिंग के तीनों आरोपियों का पुलिस ने भरे बाजार जुलूस निकाला. इस दौरान तीनों आरोपी मांफी मांगते हुए नजर आए.

Jhunjhunu News Zee Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस के नवाचार और कड़ी कार्रवाई ने अपराधियों में खौफ का माहौल बना दिया है. झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में एक पेड़ा व्यवसायी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार अपराधियों का पुलिस ने आज भरे बाजार में जुलूस निकाला. इस दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगी.

चिड़ावा के मशहूर पेड़ा व्यवसायी लालचंद पेड़ा वाला की दुकान पर कुछ दिन पहले फायरिंग हुई थी. फायरिंग करने वाले अपराधियों ने एक करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की थी. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षत्रिय गैंग के तीन मुख्य अपराधियों दीपेंद्र उर्फ दीपू, प्रतीक सिंह राठौड़ उर्फ प्रिंस, और प्रदीप उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले भी इस मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस ने अपराधियों को जनता के सामने ले जाकर उनकी शर्मिंदगी सुनिश्चित की. जुलूस के दौरान अपराधी लंगड़ाते हुए नजर आए और उन्होंने जनता से माफी मांगी. इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने "झुंझुनूं पुलिस जिंदाबाद" और "राजस्थान पुलिस जिंदाबाद" के नारे लगाए. पुलिस पर फूल बरसाकर जनता ने अपना समर्थन व्यक्त किया.

झुंझुनूं के एसपी शरद चौधरी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने बताया कि इस गैंग का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और इसके विदेशों से भी संबंध होने की बात सामने आई है. पुलिस गिरफ्त में आए हुए तीनों बदमाशों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है, जिससे और भी कई वारदातों के खुलने की उम्मीद है. 

रिपोर्टर- अशोक शर्मा

ये भी पढ़ें- सर्दियों में जैसलमेर ट्रिप का बना रहे प्लान, तो इन जगहों को बिल्कुल न करें मिस 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news