झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देशन में विभिन्न गांवों में महापुरूषों के नाम से पार्क डवलप किए जाएंगे, जिसका शुभारंभ निवाई गांव से हुआ.
Trending Photos
Nawalgarh: झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र में सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देशन में विभिन्न गांवों में महापुरूषों के नाम से पार्क डवलप किए जाएंगे, जिसका शुभारंभ निवाई गांव से हुआ. जहां पर प्रधान दिनेश सुंडा ने अंबेडकर पार्क की नींव रखी. सरपंच मंजू श्रवण निवाई की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में पहले पंडित के सानिध्य में पूजा अर्चना हुई. इसके बाद गांव के अंबेडकर मोहल्ले में करीब 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्क की नींव रखी गई.
इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि पूर्व में जब वे जिला परिषद सदस्य थे. तो उन्होंने सरकारी दफ्तरों में 300 से अधिक फोटो बाबा साहेब अंबेडकर की लगवाई थी. वहीं चनाना में भी मूर्ति स्थापित करवाई थी. अब डॉ. शर्मा से चर्चा करने के बाद उनके निर्देशन में ना केवल क्षेत्र में अंबेडकर पार्क स्थापित करवाए जाएंगे बल्कि अन्य महापुरूषों के नाम से भी पार्क डवलप किए जाएंगे जिससे इन महापुरूषों की याद को चिरस्थायी बनाई जा सके.
यह भी पढ़ें - राजस्थान से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी
वहीं गांवों के बच्चे भी पार्क में खेल सके, ग्रामीण मॉर्निंग वॉक आदि कर सके. इस मौके पर गांव की महिलाओं ने मंगलगीत गाए और नए पार्क के लिए विधायक डॉ. शर्मा और प्रधान दिनेश सुंडा के साथ-साथ सरपंच का आभार जताया. कार्यक्रम में सरपंच मंजू, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण निवाई, एडवोकेट डीआर चौधरी, सुभाषचंद्र पीईईओ निवाई, बीरबल सुंडा प्रधानाचार्य सुलतानपुरा, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार मीणा और पटवारी उम्मेद सिंह आदि मौजूद रहे. इस दौरान सुंडा ने गांव के सरकारी स्कूल में हर घर तिरंगा, हर घर पौधा, मेरा पौधा हमारा भविष्य पर्यावरण बाल वीर अभियान के तहत बच्चों को पौधे बांटे और हर घर एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया.
Reporter: Sandeep Kedia
खबरें और भी हैं...
Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर