Rajasthan Board: राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू,यहां हर पंचायत में बनाया गया केंद्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2124816

Rajasthan Board: राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू,यहां हर पंचायत में बनाया गया केंद्र

Rajasthan 5th,8th Board Exam: राजस्थान में 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं.खेतड़ी और उदयपुरवाटी में भी डाइट झुंझुनूं करवाएगी परीक्षा.नीमकाथाना में डाइट स्थापित ना होने से झुंझुनूं ही संभालेगी जिम्मेदारी.

Rajasthan Board: राजस्थान 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू,यहां हर पंचायत में बनाया गया केंद्र

Rajasthan 5th,8th Board Exam: राजस्थान सरकार ने खेतड़ी और उदयपुरवाटी क्षेत्र को नवगठित नीम का थाना जिले में शामिल कर दिया है, लेकिन इन दोनों क्षेत्र के पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं की जिम्मेदारी इस बार भी झुंझुनूं डाइट के जिम्मे रहेगी.डाइट प्रिंसिपल अमीलाल मूंड ने बताया कि अभी नीम का थाना में डाइट की स्थापना नहीं हुई है.जिसके कारण पुराने जिले के हिसाब से ही डाइट झुंझुनूं इस बार पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा करवाएगी.

 इसके लिए खेतड़ी व उदयपुरवाटी समेत कुल 11 ब्लॉक में परीक्षा केंद्र की स्थापना से लेकर कलेक्शन सेंटर तक,सब तय कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि कक्षा पांच के लिए 31 हजार 287 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण करवाया गया है.जिनके लिए डाइट ने लगभग हर पंचायत में एक परीक्षा केंद्र स्थापित करते हुए कुल 367 परीक्षा केंद्र बनाए है.

 11 ब्लॉक में 312 परीक्षा केंद्र स्थापित किए है

पांचवीं की परीक्षाएं हर बार की तरह इस बार भी लगभग जिला समान परीक्षाओं के साथ होगी.वहीं, कक्षा आठ की बात करें तो इसके लिए 11 ब्लॉक में 312 परीक्षा केंद्र स्थापित किए है. इस परीक्षा के लिए 31 हजार 834 परीक्षार्थी पंजीकृत है.आठवीं की परीक्षा लगभग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के साथ 29 मार्च से शुरू होगी और चार अप्रैल तक चलेगी.

कुल 19 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं

उन्होंने बताया कि दोनों ही परीक्षाओं के लिए हर ब्लॉक पर कम से कम एक और अधिक दूरी होने पर दो कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं. इस तरह कुल 19 कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं.जहां पर परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद ही कॉपियां जमा की जाएगी.उन्होंने बताया कि पंजीयक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा पेपर प्राप्त होने पर उन्हें सभी सीबीईओ को भिजवाए जाएंगे.

जो संबंधित केंद्रों तक भिजवाना सुनिश्चित करेंगे.आपको बता दें कि पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा शिक्षा विभाग सभी जिलों में डाइट के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन के नाम से करवाता है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा में टिकट पक्की कराने के लिए जयपुर-दिल्ली भागदौड़ कर रहे राजस्थान के नेता

 

Trending news