मंडावा कस्बे में सड़कों पर खर्च होंगे 4 करोड़ रुपए, चार सड़कों का किया एक साथ शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1487007

मंडावा कस्बे में सड़कों पर खर्च होंगे 4 करोड़ रुपए, चार सड़कों का किया एक साथ शिलान्यास

जिन वार्डों में काफी समय से मांग थी तथा जिन वार्डों में जहां लोगों की मांग है. वहां पर भी सड़कों का निर्माण बिना किसी भेदभाव के जल्दी करवाया जाएगा. 

मंडावा कस्बे में सड़कों पर खर्च होंगे 4 करोड़ रुपए, चार सड़कों का किया एक साथ शिलान्यास

Mandawa: झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के लोगों को लंबे समय से सड़कों का इंतजार था. जो आज पूरा हुआ. मंडावा कस्बे के वार्ड 8 भगवान नगर में बनने वाली चार सड़कों का शिलान्यास कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ. पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जन लाल मिश्रा एवं पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी ने इन सड़कों का शिलान्यास किया. वहीं इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सज्जन मिश्रा ने कहा कि जनता एवं पार्षदों के प्रस्ताव के अनुसार कस्बे के सभी वार्डों में 4 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.

जिन वार्डों में काफी समय से मांग थी तथा जिन वार्डों में जहां लोगों की मांग है. वहां पर भी सड़कों का निर्माण बिना किसी भेदभाव के जल्दी करवाया जाएगा. जनता ने हम पर जो विश्वास जताया है. उसके लिए सभी को साथ लेकर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी ने कहा कि कस्बे में पिछले काफी समय से सीवरेज का काम चलने के कारण सड़कों का निर्माण नहीं हो पा रहा था तथा जैसे-जैसे सीवरेज का काम पूरा हो रहा है. नगरपालिका की ओर से भी सड़कों का काम शुरू किया जा रहा है.

सोनी ने कहा कि यह तो एक शुरुआत है तथा कस्बे में जहां जहां जरूरत होगी वहां पर सड़कें व नालिया बनवाई जाएगी तथा किसी का भी कोई काम बाकी नहीं रहेगा. इस दौरान पार्षद नंदकिशोर यादव, सुरेंद्र पूनियां, मनोज भादूपोता, पालिका उपाध्यक्ष नवाब खत्री, राजेश रणजीरोत, परमेश्वर चेजारा, पार्षद शशिकांत सैनी, सुनील जोशी, छोटेलाल सैनी, आमीन कारी, हरिराम चेजारा, दिलसुख बिजारणिया, बजरंग भाटी, सुखदेव मास्टर, राजेंद्र जाखड़, मनोज जाखड़, नरोत्तम सैनी, महेंद्र जानूं, भागचंद, विजय ढाका, कुंभाराम, सुभाष पूनियां, कपिल बुडानिया, घीसाराम, राजकुमार शर्मा, चंदगीराम ठेकेदार, गंगाराम यादव, इंदर सिंह, भंवर सिंह, ओम प्रकाश जाखड़ सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे. गौरतलब है कि मंडावा विधायक रीटा चौधरी व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी की अभिशंषा पर कस्बे में 4 करोड़ रुपए की लागत से 34 सड़कों की स्वीकृति प्रदान हुई है.

इन सड़कों का होगा निर्माण कार्य

पर्यटन कस्बे में नाटानीयों के घर से बालुराम सोनी के घर तक, हाईलैण्ड हाउस से महेश डॉक्टर के घर तक, रामगढ़ रोड़ से शिव मन्दिर तक, गोकुल जांगीड़ के घर से राकेश ठेकेदार के घर तक, गोकुल जांगीड़ के घर से निरंजन चेजारा के घर तक, शिवजी के मन्दिर से बाईपास तक सड़क मरम्मत, राकेश दलोई वाला से प्रहलाद परिहार के घर तक, रामचन्द नायक के घर से बाईपास तक, हरीराम नायक के घर से बाईपास तक, ढिगाल रोड़ से डम्पींग यार्ड तक, ढिगाल रोड़ से बालाजी मन्दिर तक, विश्वनाथ गोयनका से बनवारीलाल सैनी से महावीर हेमाणी तक वार्ड नं. 21, बिसाउ रोड़ से खत्री नोहरा होती हुई कब्रिस्तान तक, बिसाउ रोड़ से रफीक चौहान तक, कमलेश मिश्रा के घर से माता माई के मन्दिर तक, रमेश मिश्रा से दीपा झालानी के घर तक, श्यामजी हलवाई के घर से डीम्पल स्कूल तक, दुर्गादत सोनी से परमेश्वर जोशी तक, ईश्वर पंवार से कुन्दन पंवार तक, विधाधर मील से रामदेव मील तक, राकेश के घर से गोपाल सैनी तक, श्याम परिहार से ढिगाल रोड़ तक, कुर्शीद शेख से बिसाऊ रोड़ तक, बाईपास से मस्जिद तक, बाईपास से गोगामेड़ी तक विनोद ढण्ड से ऊषा देवड़ा व आशीष देवड़ा तक, सुमन तेतरा के घर से बोदू खां फीराश के घर तक, बीरबल मास्टर के घर से घीसाराम जाट के घर तक, मण्डावा ढिगाल सड़क से किसारी जाने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण, एन. एच. 11 से इन्द्राज खीचड़ के घर की तरफ सड़क निर्माण, मण्डावा- ढिगाल सड़क से तेतरा जाने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण कार्य, जाखड़ होटल से दीपक शर्मा की दुकान की तरफ निर्माण, ढीगाल- मण्डावा सड़क से नलो की ढाणी तक सड़क निर्माण, मुख्य सड़क से दीनवा की तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य होगा.

Reporter-Sandeep Kedia

 

खबरें और भी हैं...

Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत

Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?

लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें

 

Trending news