झुंझुनूंः मोरारका कॉलेज के बाहर हंगामा, रो पड़े राहुल जाखड़, बोले- पदों की बोली लगाकर बेच देते
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320299

झुंझुनूंः मोरारका कॉलेज के बाहर हंगामा, रो पड़े राहुल जाखड़, बोले- पदों की बोली लगाकर बेच देते

एनएसयूआई से बागी राहुल जाखड़ का झुंझुनूं के मोरारका कॉलेज के बाहर हंगामा. कहा कॉलेज प्रशासन सत्ताधारियों के हाथों बिक गया. 

 

मोरारका कॉलेज के बाहर हंगामा.

झुंझुनूं: जिले के मोरारका कॉलेज में हो रहे छात्रसंघ चुनावों में मतदान के दरमियान एनएसयूआई से बागी होकर विवेक थाकन को चुनाव लड़वा रहे छात्रनेता राहुल जाखड़ ने हंगामा कर दिया. राहुल जाखड़ का आरोप है कि विश्वविद्यालय ने वोट डालने के लिए आईडेंटी कार्ड, आधार कार्ड और फीस जमा करवाने की रसीद को अनिवार्य कर रखा है. बावजूद इसके बाद सिर्फ आइडेंटी कार्ड के आधार पर वोट डलवाए जा रहे हैं. जिसके चलते बड़ी संख्या में फर्जी वोट डाले जा रहे हैं, आरोप लगाते-लगाते छात्र नेता राहुल जाखड़ रो भी पड़ा. 

छात्रसंघ के पदों की बोली लगाकर बेच देते

उसने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया कि सत्ता के दबाव में आकर लगातार कॉलेज प्रशासन और पुलिस काम कर रही है. छात्रसंघ चुनावों को पैसे में बेचना था तो चुनाव ही क्यों करवाए. छात्रसंघ के पदों की बोली लगाकर बेच देते. इस दौरान राहुल जाखड़ की पुलिस के साथ भी झड़प हुई. वहीं, मौके पर नारेबाजी भी की गई.

Reporter- Sandeep kediya

ये भी पढ़ें- विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 18 नए पद सृजित, अब 144 पदों का हुआ कैडर, सीएम ने दी मंजूरी

Rajasthan Student Election: पैरों में गिरकर मांगे जा रहे वोट, कह रहे- अब आप ही भगवान

बड़ा झटका: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को 5 पेज का भेजा इस्तीफा

राजस्थान में 27 अगस्त को होगी तकनीकी सहायक तृतीय पद की सेकंड फेस की परीक्षा, 9 जिलों के 58 केंद्रों पर तैयारियां शुरू

JEE Advanced 2022 Admit Card: एडमिट कार्ड हुआ जारी, jeeadv.ac.in से करें डाउनलोड

जॉब्स न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

Trending news