SI भर्ती पेपर लीक मामला: SOG की ने चिड़ावा की महिला को किया गिरफ्तार,आरोपी ऋतु शर्मा ने पेपर सॉल्व में करवाई थी मदद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2419306

SI भर्ती पेपर लीक मामला: SOG की ने चिड़ावा की महिला को किया गिरफ्तार,आरोपी ऋतु शर्मा ने पेपर सॉल्व में करवाई थी मदद

Rajasthan News: एसआई भर्ती में चयनित अभ्यर्थी चिड़ावा के बिजेंद्र कुमार को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार एक्स सर्विस मैन बिजेंद्र कुमार की पत्नी का चिड़ावा में ब्यूटी पार्लर है.

SI भर्ती पेपर लीक मामला: SOG की ने चिड़ावा की महिला को किया गिरफ्तार,आरोपी ऋतु शर्मा ने पेपर सॉल्व में करवाई थी मदद

Rajasthan News: SI भर्ती पेपर परीक्षा में केंद्र स्कूल से ही पेपर लीक नहीं हुए थे बल्कि जहां परीक्षा केंद्र आया था उसके स्कूल संचालक ने भी मोटी रकम लेकर अपनी स्कूल में बैठे अभ्यर्थियों को भी पेपर सॉल्व कर नकल करवाई थी. जांच के दौरान जोधपुर के भर्ती परीक्षा में नकल करवाने का अब नया मामला समाने आया है.

जिसमें परीक्षा केंद्र के स्कूल संचालक ने मोटी रकम लेकर पूर्व सैनिक को परीक्षा के दौरान पेपर सॉल्व कर नकल करवाई थी. मामले में चयनित अभ्यर्थी के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया हैं. एसओजी की टीम ने झुंझुनूं पुलिस के सहयोग से झुंझुनूं के चिड़ावा की ऋतु शर्मा और जोधपुर से उसके दो सहयोगी अनिल सांखला और अर्जुनराम प्रजापत को चयनित अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में पेपर साल्व करवाने की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

एसआई भर्ती में चयनित अभ्यर्थी चिड़ावा के बिजेंद्र कुमार को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार एक्स सर्विस मैन बिजेंद्र कुमार की पत्नी का चिड़ावा में ब्यूटी पार्लर है. वहां धर्म भाई की पत्नी ऋतु शर्मा का भी आना-जाना था. बिजेंद्र के परीक्षा में बैठने की जानकारी मिली तब ऋतु ने हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाले जोधपुर में अपने परिचित अर्जुन प्रजापति से संपर्क किया.

प्रजापत ने जोधपुर में ही अपने परिचित अनिल सांखला से संपर्क किया. वह आदर्श सी.सै. स्कूल चोखाना के मालिक सोमेश गोदारा को जानता था. गोदारा से एसआई भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करवाने के लिए 8 लाख में सौदा तय हुआ. परीक्षा के एक दिन पहले बिजेंद्र, ऋतु जोधपुर पहुंचे. परीक्षा के दिन 15 सितंबर को गोदारा ने पेपर सॉल्व कर अभ्यर्थी बिजेंद्र कुमार को दे दिया.

 

 

Trending news