क्यों 6 टुकड़ों में काट डाली गई जोधपुर की अनीता चौधरी, आरोपी की पत्नी बोली- गुलामुद्दीन को पकड़ो, सब कुछ जानता है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2499517

क्यों 6 टुकड़ों में काट डाली गई जोधपुर की अनीता चौधरी, आरोपी की पत्नी बोली- गुलामुद्दीन को पकड़ो, सब कुछ जानता है

Anita Chaudhary murder case: जोधपुर अनीता मर्डर केस में हर बार नया ट्विस्ट सामने आ रहा है. ऐसे में पुलिस भी लगातार पड़ताल कर रही है कि आखिर क्या वजह रही कि मुंह बोले भाई ने बहन की हत्या कर दी. न केवल हत्या की बल्कि निर्मल तरीके से उसके शरीर को 6 टुकड़ों में काटकर दफन कर दिया. पुलिस पूछताछ में गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने प्रारंभिक स्थिति में कहा था कि लूट के इरादे से अनीता को घर बुलाया, शरबत पिलाया. बेहोश होने के बाद हत्या हुई लेकिन टुकड़े कब किया शरीर के, यह खुलासा नहीं कर पाई.

jodhpur news

Jodhpur News: जोधपुर शहर के सरदारपुरा इलाके में रहने वाली अनीता चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस के लिए चुनौतियां कम नहीं हैं. जहां एक ओर पुलिस के लिए सबसे बड़ी समस्या गुलामुद्दीन है, जिसकी तलाश जारी है लेकिन 5 दिन बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगा. तो दूसरी ओर मृतका के शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ और परिजन सीबीआई जांच की मांग कर उठे. आखिर क्या वजह थी कि मुंह बोले भाई बहन के रूप में आमने-सामने दुकान करने वाले गुलामुद्दीन और अनीता में क्या बात हुई कि गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या कर दी.

पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 5 दिन का डिमांड लिया है. कोर्ट में जाने से पहले मीडिया के सामने उसने कहा कि वह बेकसूर है वह घटना के दिन अपनी बहन के घर थी. गाड़ी में बैठते-बैठते यह भी कहा कि गुलामुद्दीन को पकड़ो, वह सब कुछ जानता है. उसने कहा था ऐसा होगा, वैसा होगा. अब सवाल यह है कि ऐसा होगा, वैसा होगा... में आबिदा क्या कहना चाहती थी?

5 दिन के रिमांड पर आबिदा को लेकर अब पुलिस इस पूरे मामले में नए एंगल से पूछताछ कर सकती है क्योंकि कई नाम जो ऑडियो टेप में सामने आए हैं, उन नाम के सामने आने के बाद और गुलामुद्दीन की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से जांच में पुलिस संभावित नए एंगल को भी तलाश कर रही है कि आखिर गुलामुद्दीन गया कहां? क्यों पुलिस के हाथ नहीं लगा गुलामुद्दीन जबकि लगातार पुलिस का रही है कि वह काफी करीब है तो फिर पिछले दो दिनों में उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी? इसको लेकर भी अब पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं.

तो वहीं दूसरी ओर जाट छात्रावास में पिछले 5 दिनों से परिजन अनीता के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी सहित सर्व समाज का भी समर्थन है और वह धरने पर बैठे हैं, उनसे मिलने पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी आए तो वहीं सरदारपुरा बी रोड मार्केट के व्यापारियों का भी सहयोग मिला है. सोमवार को सुबह सांकेतिक रूप से सरदारपुरा बी रोड मार्केट 1:00 बजे तक बंद रखने का आह्वान किया गया है. परिजनों की मांग है कि इस पूरे मामले की अब सीबीआई जांच होनी चाहिए. मृतका के पुत्र राहुल ने तो संदेह भी जताया है कि जिन लोगों के नाम इस ऑडियो टेप में सामने आए हैं, उसके बाद कहीं गुलामुद्दीन के साथ भी कोई अनहोनी ना हो जाए क्योंकि अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं है. ऐसे में हो सकता है कि उसके लिए भी अब खतरा हो.

लूट के इरादे से अनीता को घर बुलाया
पूरी कहानी में हर बार नया ट्विस्ट सामने आ रहा है. ऐसे में पुलिस भी लगातार पड़ताल कर रही है कि आखिर क्या वजह रही कि मुंह बोले भाई ने बहन की हत्या कर दी. न केवल हत्या की बल्कि निर्मल तरीके से उसके शरीर को 6 टुकड़ों में काटकर दफन कर दिया. पुलिस पूछताछ में गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने प्रारंभिक स्थिति में कहा था कि लूट के इरादे से अनीता को घर बुलाया, शरबत पिलाया. बेहोश होने के बाद हत्या हुई लेकिन टुकड़े कब किया शरीर के, यह खुलासा नहीं कर पाई.

क्या है यह पूरा मामला
कहानी की शुरुआत होती है 27 अक्टूबर को सरदारपुरा से सलवार सूट पहने अनीता चौधरी हैंडबैग लेकर एक टैक्सी में सवार होकर गंगाना गांव पहुंचती है गुलामुद्दीन के घर. उसके बाद से ही उसका फोन बंद होता है. उसी दिन शाम को परिजनों की ओर से सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई जाती है. पुलिस 28 और 29 2 दिन जांच करती है. गुलामुद्दीन से भी पुलिस फोन पर बात करते हुए उसकी थाने आने का कहती है लेकिन 29 अक्टूबर को ही गुलामुद्दीन पहले रेलवे स्टेशन से बैग खरीदना दिखता है. उसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल के आसपास उसकी लोकेशन बंद हो जाती है. 29 अक्टूबर से लेकर आज दिन तक गुलामुद्दीन पुलिस की पकड़ से बहुत दूर है. पुलिस उस टैक्सी ड्राइवर से पूछताछ करती है. 30 अक्टूबर को पुलिस गुलामुद्दीन के घर पहुंचती है घर पर, गुलामुद्दीन तो नहीं मिला लेकिन उसकी पत्नी आबिदा जरूर मिली. आबिदा से पड़ताल पर घर के बाहर ही गड्डा करके शव दफनाने की बात सामने आती है तो पुलिस तत्काल जेसीबी मंगा कर शव को बाहर निकालती है. पुलिस भी हैरान क्योंकि शव छह टुकड़ों में मिलता है. परिजन भी यहां हैरानी जताई जब सरदारपुरा से सलवार सूट में निकली थी अनीता तो फिर शव पर कपड़े कैसे बदल गए.

अनीता का हत्यारा गुलामुद्दीन पुलिस पकड़ में नहीं है
पुलिस के लिए कई सवाल अनसुलझे हैं ऑडियो टेप सामने आने के बाद कई बड़े नाम भी सामने आए हैं, जिनको पुलिस दस्तयाब कर पूछताछ कर रही है. गुलामुद्दीन से बातचीत करने वाले हर शख्स को पुलिस ने थाने में बिठा रखा है लेकिन इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक गुलामुद्दीन नहीं लगा और कहानी में लूट की ही बात पुलिस द्वारा की जा रही है. क्या यह लूट थी या साजिश इससे पर्दा उठाना अभी बाकी है. यह पर्दा तभी उठेगा जब गुलामुद्दीन पुलिस के हाथ लगेगा लेकिन मृतका के पुत्र ने जिस तरीके से संदेह जाहिर किया है कि गुलामुद्दीन के साथ कुछ भी हो सकता है तो पुलिस को फिर चिंता में डाल दिया है क्योंकि एक तरफ जहां अभी तक अनीता का हत्यारा गुलामुद्दीन पुलिस पकड़ में नहीं है तो वहीं दूसरी और उसको भी खतरा. 

पुलिस इन सब घटनाक्रम से कब पर्दा उठाएगी
पुलिस के लिए और भी मुसीबत बढ़ जाएगी देखने वाली बात है कि पुलिस इन सब घटनाक्रम से कब पर्दा उठाएगी हालांकि पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह से लेकर कई पुलिस निरीक्षक तक इस पूरे घटनाक्रम में नजर बनाए हुए हैं. जगह-जगह पड़ताल हो रही है. गुलामुद्दीन के घर के आसपास हो या अनीता का घर हर जगह पड़ताल चौंकानी निगाहें पुलिस कमिश्नर की मॉनिटरिंग डीसीपी वेस्ट का सदरपुर थाने में कैंप चल रहा है. अब देखने वाली बात है कि पुलिस कब गुलामुद्दीन को गिरफ्तार करेगी?

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news