Krishna Janmashtami: केवल 108 बार कर लें श्रीकृष्ण के इन आसान मंत्रों का जाप, बरसेगा धन, मिटेंगे सारे पाप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2400519

Krishna Janmashtami: केवल 108 बार कर लें श्रीकृष्ण के इन आसान मंत्रों का जाप, बरसेगा धन, मिटेंगे सारे पाप

Krishna Janmashtami: इस बार की जन्माष्टमी बेहद खास है. इस बार जन्माष्टमी पर प्रभु कृपा पाने  के लिए भगवान को पान का भोग अवश्य लगाएं. ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये  परमात्मने प्रणत: क्लेश नाशाय गोविंदाय नमो नम : का जाप करें. चूंकि आज के वर्तमान समय में नौकरी पेशा व्यक्ति हो या कारोबारी या हर कोई किसी न किसी समस्या से ग्रसित है. ऐसे में इस मंत्र का जाप सब बाधाएं दूर करेगा.

jaipur news

Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी का पर्व काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और भगवान कृष्ण के भक्त पूरे साल इस त्यaहार का इंतजार करते हैं. पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल रहता है. ऐसे में इस त्यौहार का ज्योतिषीय महत्व  भी बहुत अधिक है. 

राजस्थान के ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के अनुसार, इस भाद्रपद मास में  कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण की आराधना और उपासना का बहुत अधिक महत्व है. वर्तमान में कृष्ण युग (कलयुग ) चल रहा है. इस समय इस युग के अधिष्ठात्र देव भगवान वासुदेव श्रीकृष्ण हैं. इसलिए इस समय जो भी व्यक्ति श्रद्धा भाव से भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करता है तो निश्चित रुप से  समृद्धि को प्राप्त करता है, यही कारण है कि खाटूश्याम, नाथद्वारा, द्वारिकाधीश, मथुरा और वृंदावन में जो भी अनुयायी भगवान कृष्ण की भक्ति करते हैं, वे सभी सौभाग्यशाली हैं.

चूंकि 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव है इसलिए इस दिन भगवान की विशेष पूजा बहुत ही लाभकारी  बताई जाती है.भगवान कृष्ण को माखन मिश्री अत्यंत प्रिय है इसलिए उनको माखन मिश्री का भोग अवश्य लगाना चाहिए. साथ ही आजवायन की पंजीरी बनाकर भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाने से व्यक्ति धनधान्य से परिपूर्ण होता है क्योकि इस वक्त भगवान श्रीकृष्ण बालरुप में होते  हैं. जो लोग उत्तम संतान की कामना करते हैं, वे इस वक्त रात्रि में संतान गोपाल स्त्रोत का पाठ करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य आचार्य राज मिश्रा बताते हैं कि इस बार 26 अगस्त को आने वाली जन्माष्टमी बेहद खास इसलिए है क्योंकि इस बार रात में  सवार्थ सिद्धि  योग, अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र और सोमवार का दिन तीनों पड़ रहा है. ऐसे अवसर को जयंती योग कहा जाता है, जो करीब 25 बरसों के बाद पड़ा है. ये जन्माष्टमी जीवन की कामनाओं को पूर्ण करने वाली होगी. आर्थिक लाभ के लिए नारियल से बना हुआ भोग प्रभु श्रीकृष्ण को अर्पित करें. तो वहीं संतान प्राप्ति के लिए गौ दुग्ध से भगवान का अभिषेक करें या गाय के दूध का भोग लगाएं. इसके साथ ही ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जप श्रद्धा से एक माला यानि 108 बार करें.

छोटी कन्याओं को खीर अवश्य वितरित करें
ज्योतिषाचार्य डॉ. अंकित त्यागी के मुताबिक, इस बार जन्माष्टमी पर प्रभु कृपा पाने  के लिए भगवान को पान का भोग अवश्य लगाएं. ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये  परमात्मने प्रणत: क्लेश नाशाय गोविंदाय नमो नम : का जाप करें. चूंकि आज के वर्तमान समय में नौकरी पेशा व्यक्ति हो या कारोबारी या हर कोई किसी न किसी समस्या से ग्रसित है और कई बार पूजा पाठ, दान उपाय करने के बावजूद समुचित समाधान नहीं मिलता. ऐसे में डॉ, अंकित त्यागी कहते हैं कि भगवान कृष्ण और राधारानी के मंदिर जाकर एक बांसुरी अवश्य चढ़ाएं. संतान प्राप्ति के लिए संतान गोपाल मंत्र का यथा संभव जाप करना बेहद  लाभकारी होगा. वहीं कर्ज और आर्थिक समस्याओ से छुटकारा पाने के लिए गरीब और छोटी कन्याओं को खीर अवश्य वितरित करें.

करें इस आसान मंत्र का जाप
ज्योतिषाचार्य गिरीश पारीक बताते हैं कि इस बार की जन्माष्टमी बेहद खास है क्योंकि भाद्रपद  के कृष्ण पक्ष में ये त्योहार सोमवार या बुधवार को हो तो विशेष शुभदायी होती है और इस बार ये शुभ संयोग सालों बाद बन रहा है. इस दिन के लिए विशेष उपाय ये है कि अगर आपके घर में लड्डू गोपाल जी का विग्रह है तो सुबह को नहाने के बाद में लड्डू  गोपाल जी के विग्रह को पंचामृत से अभिषेक करके नई पोशाक पहनाएं. प्रभु को चंदन का टीका लगाकर पुष्पमाला पहनाएं. उसके बाद भगवान को फल का प्रसाद अर्पित करें और भगवान को तुलसा दल अपर्ति करे और प्रसाद स्वरुप भगवान के चरणामृत का पान  करें. इसके बाद प्रभु के महामंत्र हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का जाप करें. यदि कोई व्यक्ति श्रद्वा और विश्वास के साथ एक माला कर लेता है तो  संबंधित व्यक्ति अपने जीवन में आने वाली समस्त बाधाओं को दूर कर सकता है  और भगवान की असीम भक्ति प्राप्त करेगा. यदि कोई व्यक्ति इस मंत्र की 5 या 11 माला का जाप करता है तो विशेष फलदायी सिद्ध होगा.

व्रत रखने वाले 
यदि कोई इस मंत्र का जाप नहीं कर सकता है तो गोपाल सहस्त्रनाम पढ़कर या सुनकर भी लाभ प्राप्त कर सकता है लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि इस दिन अगर आपने व्रत रखा है तो मंदिर जाकर भगवान के जन्म के बाद ही अपने व्रत का पारायण करें. ऐसा करने से भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news