जन्माष्टमी पर करें बांसुरी का ये आसान उपाय, आर्थिक उन्नति और सुख समृद्धि मिलेगी अपार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1859412

जन्माष्टमी पर करें बांसुरी का ये आसान उपाय, आर्थिक उन्नति और सुख समृद्धि मिलेगी अपार

Vastu Tips : जैसा की सभी को पता है कि  श्रीकृष्ण को बांसुरी अतिप्रिय है. मान्यता है कि बाल्याकाल में भगवान श्रीकृष्ण बांसुरी की धुन राधा रानी को बजाकर सुनाया करते थे. वहीं उनकी बांसुरी की धुन पर गोपियां सुधबुध भूलकर नृत्य करने से खुद को रोक नहीं पाती थी. 

जन्माष्टमी पर करें बांसुरी का ये आसान उपाय, आर्थिक उन्नति और सुख समृद्धि मिलेगी अपार

 

अगर आप अपने करियर या बिजनेस में तरक्की की कोशिश में हैं तो आप अपनी दुकान या स्टडी रूम में बांसुरी रख सकते हैं. इस तरह से बांसुरी रखने से आपकी जिंदगी की सारी समस्याओं का अंत हो सकता है. ये उपाय प्रभावी है और आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कारगर भी होगा.

अगर आप आर्थिक तंगी को दूर नहीं कर पा रहे हैं तो फिर घर में कम से कम 5 मिनट बांसुरी बजाएं. इससे घर पर श्रीकृष्ण की कृपा रहती है और सुख समृद्धि भी बनी रहती है. बासुंरी से निकली धुन सकारात्मकता का आकर्षित करती है. जो घर के सदस्यों की उन्नति के लिए जरूरी है.

अगर आपके घर में हमेशा झगड़े होते रहते हैं तो घर पर बांसुरी हमेशा रखें. जिससे रिश्तों में मधुरता आएगी और दांम्पत्य जीवन में आ रही परेशानियों के लिए बेडरूम में बांसुरी लटकाकर रखनी चाहिए. वास्तुशास्त्र में भी बासुंरी को बेहद शुभ और प्रेम बरसाने वाली बताया गया है.

अगर बहुत मेहनत के बाद भी आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो फिर अपने कार्यक्षेत्र में चाहे वो दुकान हो ऑफिस हो या फिर घर हो को बांसुरी रखी जानी चाहिए. ऐसा करने से सभी कामों में सफलता मिलती है.

Trending news