टोडाभीम कस्बे में शनिवार को उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपाइयों सहित सर्वसमाज ने विरोध जताया. चौराहे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.
Trending Photos
करौली: टोडाभीम कस्बे में शनिवार को उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भाजपाइयों सहित सर्वसमाज ने विरोध जताया. चौराहे पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं, कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. हत्यारो को फांसी देने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई. ज्ञापन के माध्यम से समस्त व्यापारियों एवं हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने राज्यपाल से उदयपुर की घटना में लिप्त अपराधियों एवं इनके आकाओं के बारे में सीबीआई/एनआईए जांच करवाकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की. राजस्थान सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगवाने की मांग की है.
जिससे राजस्थान में निवास करने वाले भय मुक्त होकर जीवन निर्वाह कर सकें. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था सरकार के नियंत्रण से बाहर है. जिससे अपराधी भय मुक्त होकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते राजस्थान के निवासी भय के साये में जीवन जी रहे हैं. उक्त मामले को लेकर शनिवार सुबह से ही कस्बे के बाजार पूर्णता बंद रहे. जिससे बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, इस दौरान आवश्यक सेवाओ में दूध,फल,सब्जी, मेडिकल आदि को छोड़कर कस्बे में सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.
वहीं, सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम रहे.गौरतलब है कि उदयपुर में हुए हत्याकांड को लेकर आज कस्बे में सुबह से ही बाज़ार बंद नजर आये और व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. बाज़ार बंद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में कल शुक्रवार को कस्बे के सर्वसमाज के लोगों एवं व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों से बाजार बंद रखने का ऐलान किया था. इसके साथ ही सर्वसमाज के लोगों द्वारा उक्त हत्याकांड के विरोध में एवं मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग कर कन्हैयालाल हत्याकांड में लिप्त हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिलवाए जाने की मांग की गयी.
Repoter- Ashish Chaturvedi
यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.