Karauli: मिहिर भोज जयंती पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1327377

Karauli: मिहिर भोज जयंती पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन

गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष हाकिम सिंह ने बताया की बाइक रैली में करौली सहित मासलपुर, 12 गांव बिडरवास, 12 गांव गुड़ला बैंसला के युवा शामिल हुए.

Karauli: मिहिर भोज जयंती पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, संगोष्ठी का भी हुआ आयोजन

Karauli: गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर मंगलवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया. मासलपुर चुंगी से शुरू हुई मोटरबाइक रैली स्टेडियम के सामने, गुलाब बाग, कलेक्ट्री सर्किल, ट्रक यूनियन होते हुए सिटी पार्क में जाकर संपन्न हुई. रैली के दौरान गुर्जर समाज के युवा और बाइक सवार मिहिर भोज के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे.

गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष हाकिम सिंह ने बताया की बाइक रैली में करौली सहित मासलपुर, 12 गांव बिडरवास, 12 गांव गुड़ला बैंसला के युवा शामिल हुए. रैली के बाद सिटी पार्क में संगोष्ठी किया गया. जिसमें गुर्जर समाज के विकास, संगठन की मजबूती, एकजुटता, भविष्य की कार्य योजना, सामाजिक जागरूकता और समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने पर चर्चा हुई. इस दौरान वक्ताओं ने समाज के युवाओं को शिक्षित करने, रोजगार और सामाजिक संस्कृति को बनाए रखने पर भी जोर दिया.

ये भी पढ़ें: कांकरोली स्थित बागोरा भवन में हुई बाबा रामदेवजी पूजा अर्चना, लगभग 100 साल से चली आ रही परंपरा

इससे पूर्व मिहिर भोज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वक्ताओं ने युवाओं से मिहिर भोज की जीवनी को पढ़ने और उनके पद चिन्हों पर चलने की भी अपील की. मोटर बाइक रैली की शुरुआत मासलपुर चुंगी मोड से हुई जिसके बाद में गुर्जर समाज के युवाओं ने मोटर बाइक पर मिहिर भोज के जयकारे लगाते हुए रैली निकाली इस दौरान युवाओं ने नारों के माध्यम से विभिन्न ने संदेश युवाओं को दिए . साथ ही उन्होंने मिहिर भोज के पद चिन्हों को आत्मसात करने की अपील की.

करौली जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इस दौरान गुड़ला सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह बैंसला, रामवीर सरपंच तुलसीपुरा, लज्जा, वीरेन्द्र, जीतू, ओमप्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे. रैली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में कई थानों का पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

Reporter-  Ashish Chaturvedi

Trending news