Karauli: शहीद मोहन सिंह गुर्जर हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1617656

Karauli: शहीद मोहन सिंह गुर्जर हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग

Karauli News: महमदपुर गांव निवासी शहीद हवलदार सैनिक मोहन सिंह गुर्जर  का पार्थिव देह रविवार को सैनिक सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुई. उत्तराखंड के  गलवानी में युद्धाभ्यास के दौरान हवलदार मोहन सिंह गुर्जर घायल हो गया था. जिसका सेना के चिकित्सालय में  इलाज के दौरान  निधन हो गया. अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी.

 

Karauli: शहीद मोहन सिंह गुर्जर हुए पंचतत्व में विलीन, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग

Karauli: महमदपुर गांव निवासी शहीद हवलदार सैनिक मोहन सिंह गुर्जर  का पार्थिव देह रविवार को सैनिक सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुई. उत्तराखंड के  गलवानी में युद्धाभ्यास के दौरान हवलदार मोहन सिंह गुर्जर घायल हो गया था. जिसका सेना के चिकित्सालय में  इलाज के दौरान  निधन हो गया. अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी. 

सैनिक की पार्थिव देह रविवार सुबह 10 बजे  पैतृक गांव महमदपुर पहुंची. शव के घर के आंगन में पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया.    सैनिक की पार्थिव देह हिंडौन-महुआ मार्ग स्थित देवलेन मोड से गांव लाया गया. ग्रामीणों  ने अंतिम यात्रा निकाल गांव के  लाडले का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर नम आंखों से विदाई दी.  

पुत्र लववीत गुर्जर ने सैनिक पिता की चिता को मुखाग्नि देकर सैलूट किया. इस मौके पर एसडीएम गौरव मित्तल,  टोडाभीम थानाधिकारी बृजेश मीना, बालघाट थानाधिकारी अबजीत कुमार मीणा, सुनीता  बैंसला, हिंडौन की पूर्व विधायक राजकुमारी जाटव , जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के ईश्वर सिंह गुर्जर, आईईएस भंवर सिंह मीणसहित जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने  पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें...

समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद के लिए पंजीयन कल से शुरू, यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

इलाज के लिए अस्पताल के गेट पर 2 घंटे तक तड़पता रहा मरीज, जोधपुर किया रेफर, मौत

Trending news