करौली( Karauli) के सपोटरा (Sapotra News) में एक के बाद एक चोर मोबाइल दुकानों को निशाना बना रहे हैं. लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
Trending Photos
Sapotra News, Karauli : करौली के सपोटरा में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौंसले बुलंद होने से थाने से महज 200 मीटर की दूसरी पर कस्बे में आठ दिनों में चोरी की दूसरी वारदात हुई है. कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरो दो मोबाइल की दुकानों की शटर तोड़कर लाखों रुपए के मोबाईल फोन और एसेसीरिज चुराकर ले गए. जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने कस्बे के बाजार बंद रखकर रैली निकाली गई. पु्लिस की गश्त पर सवालिया निशान लगाते हुए शीघ्र चोरियों का खुलासा करने की मांग की गई.
पीड़ित ईशु पुत्र राजेन्द्र सिंहल ने बताया कि पुरानी एसबीआई शाखा के पास उसकी मोबाईल की दुकान स्थित है. जिसकी शटर तोड़कर अज्ञात चोर एक टेबलेट,6 पावर बैंक और अन्य सामान चुराकर ले गए. इसी प्रकार 100 मीटर की दूरी पर स्थित रेयांश मोबाइल शॉप की भी शटर तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए के फोन चुराकर ले गए.
घटना को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम शर्मा,मोबाइल विक्रेता संघ के सीताराम भूतिया,परचून किराणा व्यापार संघ के अध्यक्ष मुनिराज मीणा के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस निरीक्षक रामखिलाड़ी मीणा से मिलकर शीघ्र चोरियों को खुलासा करने की मांग की गई, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी गई.
इधर,कस्बे के व्यापारियों ने दुकाने बंद रखकर पुलिस के खिलाफ रैली निकाली गई और पुलिस की कार्यप्रणाली के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. आपको बता दें कि 8 दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने पुराना बस स्टैंड पर एक मोबाईल की दुकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के मोबाईल चोरी किए थे.
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की बेरोजगार महासंघ से वार्ता, क्या उपेन यादव की बनेगी बात ?